12वीं के बाद करें 6 महीने के ये टॉप शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स, 4 लाख तक की मिल सकती है सैलरी

Top Short Term Medical Course: अगर आप बिना डॉक्टर बने मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक है तो आपके लिए इस फील्ड में कई विकल्प मौजूद है, आप सिर्फ 12वीं पास होने के बड़ा कई शार्ट टर्म कोर्सेज कर सकते है।

स्टूडेंट्स के लिए कई शॉर्ट टर्म कोर्स उपलब्ध हैं जिनको करें के बाद अच्छी सैलरी वाली जॉब पाई जा सकती है।

नर्सिंग असिस्टेंट

नर्सिंग असिस्टेंट का कोर्स 6 महीने का होता है। इसके लिए 10वीं पास होना आवश्यक है। इस कोर्स को करने के बाद नर्सिंग केयर असिस्टेंट बन सकते हैं।

नर्सिंग केयर असिस्टेंट को हर महीने 18 से 20 हजार रुपये तक सैलरी मिलती है।

ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन

ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन का कोर्स भी 6 महीने का होता है। इसके लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। इस कोर्स को करने के बाद ओटी टेक्नीशियन बन सकते हैं।

भारत में ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन की औसत सैलरी प्रति माह 23 से 25 हजार रुपये है।

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी का कोर्स 3 से 6 महीने का होता है। इसके लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। इस कोर्स को करने के बाद मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट बन सकते हैं।

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट की औसत सैलरी प्रति माह 30 से 40 हजार रुपये है।

इकोकॉर्डियोग्राफी एवं अल्ट्रासाउंड

इकोकॉर्डियोग्राफी एवं अल्ट्रासाउंड में सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने का होता है। इसके लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। इस कोर्स को करने के बाद इकोकार्डिओग्राफर या अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन बन सकते हैं।

इकोकार्डिओग्राफर की औसत सैलरी प्रति माह 40 से 50 हजार रुपये है। अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की औसत सैलरी प्रति माह 20 से 30 हजार रुपये है।

फूड एवं न्यूट्रिशियन

फूड एवं न्यूट्रिशियन में सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने का होता है। इसके लिए 12वीं पास होना आवश्यक है। इस कोर्स को करने के बाद फूड एंड न्यूट्रिशनिस्ट बन सकते हैं।

फूड एंड न्यूट्रिशनिस्ट की औसत सैलरी प्रति माह 20 से 30 हजार रुपये है।

कुछ अन्य शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स

इन सभी कोर्सों को करने के लिए कई सरकारी और निजी संस्थान हैं। इन संस्थानों से कोर्स करने के बाद अच्छे अस्पतालों और क्लीनिकों में जॉब मिल सकती है। इनके अलावा भी कई अन्य शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स उपलब्ध हैं-

  • रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजी
  • फार्मेसी
  • पैरामेडिकल
  • डेंटल हाइजीन
  • मेडिकल रिप्रोडक्शन टेक्नोलॉजी
  • ऑप्टोमेट्री
  • ऑडियोमेट्री
  • सोनोग्राफी

कोर्स चुनते समय ध्यान देने योग्य बातें

शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स चुनते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • कोर्स की अवधि
  • कोर्स की फीस
  • कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब की संभावना
  • कोर्स करने वाली संस्थान की मान्यता
  • ये सभी बातें ध्यान में रखकर शॉर्ट टर्म मेडिकल कोर्स चुनना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Shark Tank को मिला नया बिहारी जज, एक करोड़ से ज्यादा लोग चलाते है इनकी ऐप