सिंघम शिवदीप लांडे की कुछ ऐसी है लव स्टोरी, एमएलए की बेटी से प्यार और फिर हुई शादी

वेलेंटाइन डे के मौके पर देश और दुनिया की कई अलग- अलग लव स्टोरीज सामने आ रही है। इस मौके पर हम आपको बिहार के एक ऐसे ही IPS ऑफिसर की प्रेम कहानी बताने जा रहे है, जिन्हें लोग सिंघम व सुपर कॉप के नाम से भी जानते हैं।
अपने तेज तर्रार छवि और स्टाइलिश लुक के लिए लोकप्रिय इस आईपीएस की शादी महाराष्ट्र के एमएलए की बेटी से हुई है। इन दोनों की लव स्टोरी काफी रोमांचित करती है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं आईपीएस शिवदीप लांडे और उनकी पत्नी ममता (गौरी) की।
शिवदीप लांडे और ममता की ऐसे हुई मुलाकात

बिहार के सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे इन दिनों राज्य के मुज्जफरपुर जिले में आईजी के पोस्ट पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 2006 बैच के आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे पटना में सिटी एसपी के पद पर भी कार्य कर चुके है।
शिवदीप लांडे और उनकी पत्नी ममता की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर पार्टी के दौरान हुई थी। देखते ही देखते उनकी और ममता की जान-पहचान प्यार में बदल गयी और फिर दोनों ने शादी भी रचा ली।
फिलहाल शिवदीप लांडे और ममता की एक बेटी भी है, जिनका नाम आरहा है।
देश भर में कई युवतियां बन गई शिवदीप लांडे की फैन

आपको बता दे की शिवदीप लांडे की शादी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और पुणे के पुरंदर से एमएलए विजय शिवतारे की बेटी ममता से हुई है। जिन्हें शिवदीप, गौरी के नाम से भी बुलाते हैं।
दरअसल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवदीप लांडे ने मुंबई में रहकर यूपीएससी की तैयारी करते थे। जिस दौरान उनका एक बड़ा फ्रेंड सर्कल भी बन गया था।
बिहार में तैनात होने के बावजूद शिवदीप का अक्सर अपने फ्रेंड्स से मिलने मुंबई आना जाना लगा रहता था। शिवदीप द्वारा किए गए कामों की चर्चा बिहार समेत पूरे देश में हो रही थी। जिससे देश भर में कई युवतियां भी उनकी फैन बन गई।
पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई मुलाकात
लेकिन एक दोस्त के घर पर आयोजित पार्टी में शिवदीप और गौरी की पहली मुलाकात हुई। मुलाकात आगे चलकर पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई। गौरी की स्कूलिंग मुंबई में हुई है। गौरी और शिवदीप की शादी 2 फरवरी 2014 को मुंबई में हुई थी।
शिवदीप लांडे मानते हैं कि उनकी पत्नी गौरी ने उनके सिद्धांतों और वसूलों का भार उठा लिया है और कभी भी किसी भी प्रकार की मांग उनके सामने नहीं रखी।
अपनी पत्नी पर गर्व महसूस करते है बिहार के सिंघम

शिवदीप लांडे का मानना है कि मायके के रहन-सहन के विपरीत उनकी पत्नी मुंबई में लोकल ट्रेन और टैक्सी का प्रयोग करती हैं। वह न तो मूवी देखती है और न ही फिजूल खर्च करती हैं। उनकी सैलरी के बाहर वह कोई अतिरिक्त खर्च नहीं होने देती हैं।
शिवदीप का मन्ना हैं कि गौरी ने घर को बेहतर तरीके से मैनेज किया है। शिवदीप कहते हैं कि – “उन्हें अपनी पत्नी पर गर्व महसूस होता है। गौरी ने न केवल उन्हें बल्कि उनके विचारों को भी अपनाया।”
सोशल मीडिया पोस्ट पर पत्नी गौरी के बारे में लिखा
अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी पत्नी गौरी के बारे में लिखते हुए शिवदीप कहते हैं कि – “गौरी ने जिस तरीके से उनके साथ घर से बाहर तक की जिम्मेवारियां संभाली वह उन्हें असाधारण बनाता है।
वह इस बात की आकांक्षा रखते हैं कि उनकी पत्नी इसी तरीके से उनके जीवन का प्रेम और स्तंभ बनी रहे।”
और पढ़ें: Bihar Best Place : वैलेंटाइन में घूमने के लिए यह है बिहार का सबसे रोमांटिक जगह
और पढ़ें: बिहार का सोनू मैट्रिक में हुआ फैल, जूता फैक्ट्री में किया काम, बना डाला लाखों का बिजनेस