इस बार यूपी नहीं बिहार लूटने आई शिल्पा शेट्टी, बोली “लिट्टी चोखा के साथ लूंगी मगही पान का स्वाद”, जानिए बिहार के बारे में क्या कहा

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बिहार वालों के दिल का करार लूटने बिहार पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपनी अदाओं से बिहार के लोगों का दिल फिर एक बार जित लिया है। आपको बता दे की अभिनेत्री पटना स्थित अनिसाबाद के एक निजी ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन में पटना आई है।
उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की जबरदस्त भीड उमड़ पड़ी। इस दौरान उन्होंने ”दिलवालों के दिल का करार लूटने, हम आए है यूपी बिहार लूटने” गाने पर डांस कर सबका मन मोह लिया।
शिल्पा बोली – “लिट्टी चोखा के साथ लूंगी मगही पान का स्वाद”
शोरूम के उद्घाटन के दौरान उत्साहित भीड़ को संबोधित करते हुए बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने कहा, “मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे पटना आने का अवसर मिला है। यहां आने पर मैं सबसे पहले बिहार का मशहूर लिट्टी चोखा और मगही पान खाने वाली हूं। साथ ही यहां से सत्तू भी लेकर जाऊंगी।

उन्होंने कहा कि इस बार थोड़े समय के लिए ही आई हूं। लेकिन थोड़े समय में ही मुझे यहां के लोगों से बहुत ज्यादा प्यार मिला है। मैं इस बार बहुत दिनों बाद बिहार आई हूं। लेकिन जब भी आती हूं। मुझे यहां के लोगों से बहुत प्यार मिलता है।”
जानिए शिल्पा शेट्टी ने बिहार के बारे में क्या कहा?
बिहार वालों पर कहा कि जैसे दिल होता है हमारे पास वैसे ही अगर आप भारत के नक्शे को देखेंगे तो पटना बिल्कुल दिल की जगह एकदम बीच में आता है। यहां के लोग मेरे दिल ही है। यहां के लोग दिल बहुत बड़ा रखते है।
जब किसी का दिल साफ होता है तो उसके मुस्कान में पता चलता है। तो मैं सबसे पहले किसी भी इंसान का मुस्कान देखती हूं। इससे मुझे पता चल जाता है की वह इंसान कैसा है?
और पढ़े: VIDEO: आमिर खान के फ़िल्मी अंदाज जैसे पढ़ाती है बिहार की नंदनी, अंदाज पर फिदा हैं बच्चे; वीडियो वायरल
जज की भूमिका निभाने के लिए तैयार
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों में काम करती हैं। शिल्पा ने थ्रिलर फिल्म बाजीगर (1993) से स्क्रीन पर अपनी शुरुआत की, जिसने उन्हें दो फिल्मफेयर पुरस्कार दिलाए।
रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़कन (2000) शेट्टी के करियर का एक बेहतरीन माइलस्टोन है। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, जो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 10 में एक बार फिर जज की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। आपको बता दे की ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ का प्रीमियर 29 जुलाई से सोनी टीवी पर होगा।