टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से जीती सीरीज, कप्तान ने बिहार के इस खिलाड़ी को सौंपी ट्रॉफी

भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में शानदार जीत हासिल कर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। 100 रनों के टारगेट को भारत ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम शुरू से ही प्रेशर में दिखाई दी। जिसका नतीजा ये रहा कि पूरी टीम 27.1 ओवर्स में महज 99 रनों पर सिमट गई।
साउथ अफ्रीका की ओर से जानेमन मलान, हेनरिक क्लासेन और मार्को जानसेन ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।
बिहार के खिलाड़ी को सौंपी ट्रॉफी
सीरीज जीतने के बाद जब भारतीय कप्तान शिखर धवन प्रेजेंटेशन सेरेमनी के लिए पहुंचे तो उन्हें विजेता ट्रॉफी सौंपी गई। इसके बाद परंपरा अनुसार उन्होंने टीम से जुड़े नए खिलाड़ी को यह ट्रॉफी सौंप दी। आपको बता दे की बिहार के मुकेश कुमार को यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।

Credits: Twitter
मुकेश बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकेश का चयन भारतीय टीम के लिए किया गया था।
Winners Are Grinners! ☺️
Captain @SDhawan25 lifts the trophy as #TeamIndia win the ODI series 2️⃣-1️⃣ against South Africa 👏👏#INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/igNogsVvqd
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
वो एक युवा तेज गेंदबाज है, जिन्होंने अपने परफॉरमेंस से चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था और उनका चयन टीम के लिए संभव हो पाया था। हालाँकि पुरे सीरीज के दौरान वो प्लेइंग एलेवेन का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी उठाना अपने आप में गर्व की बात है।
सात विकेट से जीता भारत
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया।
भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए, जिसमें आठ चौके शामिल थे। वहीं श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर नाबाद रहे।
The Winning Celebration 🎊 #TeamIndia #Celebration #INDvSA pic.twitter.com/iMxsBYr4C4
— Cricket Socials (@CricketSocials) October 11, 2022
अच्छी रही भारतीय पारी की शुरुआत
भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी रही थी और धवन ने गिल के साथ मिलकर 6 ओवर में ही 42 रन बना डाले थे। हालांकि धवन संघर्ष करते दिखे और महज आठ रन बना सके। मार्को जानसेन के थ्रो पर धवन आउट हुए।
धवन के बाद ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन पर चलते बने। उधर गिल लय में दिख रहे थे और लग रहा था कि वह अपना अर्धशतक बना लेंगे, लेकिन बदकिस्मती से वह 49 रनों के निजी स्कोर पर एनगिडी का शिकार हो गए। जब गिल आउट हुए तबतक भारत जीत के काफी करीब पहुंच चुका था।
भारत को जीत के लिए 100 रन का टारगेट
इससे पहले भारत को जीत के लिए साउथ अफ्रीका ने महज 100 रनों का टारगेट दिया। अफ्रीकी टीम 28 ओवर्स के अंदर ही सिमट गई। टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली।
वहीं मार्को जानसेन ने 14 और जानेमन मलान ने 15 रनों की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डि कॉक, जानेमन मलान, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडन मर्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को येनसन, एंडलाइल फेलकुवायो, बॉर्न फॉरटूइन, लुंगी नगीदी, एनरिक नॉर्किया
भारत की प्लेइंग-11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आनेश खान
