बिहार: रोपवे से पहुंच सकेंगे मंदार की वादियों में, 21 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

बिहार के बांका में स्थित मंदार की वादियों का मजा आप रोपवे से पहुंचकर ले सकेंगे, जी हाँ आगामी 21 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इस नवनिर्मित रोपवे का उद्घाटन किया जायेगा जिसके लिए जिला प्रशासन जोड़ शोर से तैयारी कर रही है।
मालूम हो कि पर्यटन विभाग के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रभाकर के द्वारा भी 8 सितंबर को मंदार पहुंचकर रोपवे का जायजा लिया गया था और उस वक्त 13 सितंबर की डेड लाइन तैयारी के लिए दी गयी थी, जिसके बाद रोपवे निर्माण कार्य को लगभग पुरा कर लिया गया है. हालांकि पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता धनंजय नारायण ने बताया है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है।
हो चूका है सफल ट्रायल
चार सीटर रोप-वे में आठ केबिन हैं, इससे मंदार पहाड़ की उचाई 786 मीटर जाने में सात से आठ मिनट लगेगा। जबकि, सीढिय़ों की दूरी 1150 मीटर है। 90 बिजली पोल के सहारे सफल ट्रायल के बाद रोप-वे केबिन को बनाने वाली राइट्स कंपनी सहित प्रशासन के अधिकारियों के चेहरे खुशी से जगमगा उठे। राजगीर के बाद यह दूसरा रोप-वे होगा।
जीतनराम मांझी ने किया था शिलान्यास
मालूम हो कि मंदार पर रोप-वे का शिलान्यास उस वक्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने 2017 में किया था, लगभग आठ करोड़ की लागत से बन रहे रोप-वे के साथ ही मंदार के परिक्रमा पथ का भी सैलानी मजा लेंगे। लगभग छह किलोमीटर पथ की लंबाई नापने के लिए आठ ई-रिक्शा की खरीद की गई है।