बनकर तैयार है बिहार का दूसरा रेल सुरंग, गुजरेगी राजधानी और तेजस, रफ्तार पर नहीं लगेगी ब्रेक!

मुंगेर जिले के जमालपुर-बरियारपुर स्टेशन के बीच बिहार का दूसरा रेल सुरंग बनकर तैयार हो गया है, अब भागलपुर से पटना जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। बताते चलें कि बिहार का पहला रेल सुरंग भी जमालपुर में स्थित है जो दूसरी रेल सुरंग से महज 20 मीटर की दूरी पर ही है।
बताया गया है कि नये साल के शुरुआत में नई सुरंग होकर राजधानी का परिचालन होगा, इससे पूर्व इसी महीने के अंत में मुख्य संरक्षा आयुक्त 24 कोच की ट्रेन दौड़ाकर नए सुरंग की जांच करेंगे। फिलहाल सुरंग में रेल पटरी बिछाने का कार्य संपन्न कर लिया गया है और अभी सुरंग में इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। नई सुरंग से ट्रेनें 80 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी।
इतना ही नहीं इस रेल सुरंग से गुजरते हुए यात्रीगण मुंगेर के धरोहरों से रूबरू होंगे जहाँ दीवारों पर मुंगेर किला, सीताकुंड, भीमबांध, खड़गपुर झील, चंडिका स्थान और ऋषिकुंड को पेंटिंग के माध्यम से देख पाएंगे। रेलवे द्वारा पेंटिंग का काम कराया जा रहा है जिसे कोलकाता की एक टीम कर रही है।
मालदा टाउन स्थित भागलपुर से जमालपुर के बीच दूरी लाइन है। परंतु जमालपुर बरियारपुर के बीच एक रेल सुरंग होने के कारण गाड़ी के स्पीड पर ब्रेक लग जाता था, और गाड़ी एक ही लाइन से निकलती थी, लेकिन अब दूसरा रेल सुरंग बन जाने के बाद गाड़ियां 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से फर्राटा भर सकेगी।