इस जिले में बनेगा बिहार का दूसरा AIIMS , हर रोज होगा 200 मरीजों का इलाज, 750 बेड की क्षमता

उत्तर बिहार के लोगों को सरकार की तरफ से एक बड़ा तौहफा मिला है, बीते दिनों मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार के दूसरे AIIMS अस्पताल के स्थापना को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। राज्य सरकार की कैबिनेट ने दरभंगा एम्स के लिए जमीन ट्रांसफर करने को मंजूरी दे दी है।
यहाँ होगा दूसरा AIIMS
राज्य कैबिनेट के इस फैसले के बाद दरभंगा में बहुप्रतीक्षित एम्स के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया, ऐसे में उत्तर बिहार के लोगों के लिए दरभंगा में बनने वाला AIIMS असपताल एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दरभंगा में डीएमसीएच के अलावा यह एक बड़ा अस्पताल होगा, जो पूरे उत्तर बिहार के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने में सक्षम होगा।
बता दे कि पिछले कई सालों से दरभंगा में AIIMS के निर्माण को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब यह बात स्पष्ट हो गई है, बिहार सरकार ने लिए इसके लिए केंद्र को 200 एकड़ से ज्यादा जमीन हस्तांतरित कर दी है।
2500 मरीजों का हर रोज इलाज
इस अस्पताल का निर्माण पूरा हो जाने के बाद ओपीडी में एक दिन में 2500 मरीजों का इलाज हो सकेगा. साथ ही यहां 100 सीटों पर एमबीबीएस और 60 सीटों पर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी हो सकेगी।
बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहारवासियों को ‘दिवाली गिफ्ट’ दी है. इसके तहत ही दरभंगा एम्स के लिए केंद्र सरकार को 200 एकड़ जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया को मंजूरी दी गई है. बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की दिशा में दरभंगा एम्स की स्थापना महत्वपूर्ण कदम बताया जाता रहा है।