VIDEO:आमिर खान के फ़िल्मी अंदाज जैसे पढ़ाती है बिहार की नंदनी, अंदाज पर फिदा हैं बच्‍चे; वीडियो वायरल

एक तरफ जहाँ पेरेंट्स अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय भेजने से कतराते है तो दूसरी तरफ बिहार के एक सरकारी स्‍कूल की शिक्षिका अपने पढ़ाई के अनूठे तरीके को ले चर्चा में है।

बच्चों में पढाई के प्रति रूचि को बढ़ने के लिए शिक्षक के कदमों की सराहना हो रही है साथ ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। ये भी पढ़ें: Unique School Of Bihar: बिहार का अनोखा स्कूल, जहाँ फीस में बच्चों से पैसे के बदले लिया जाता है कचरा, जानिए क्यों

वीडियो बिहार के रोहतास जिले के एक सरकारी विद्यालय से आया है जिसमें स्‍कूल की शिक्षिका नंदिनी कुमारी का अंदाज बच्चों को खूब पसंद आ रहा है, दरअसल लंच ब्रेक के दौरान बच्चों को एकट्ठा कर खुद नाचती हैं, और साथ ही बच्चे भी झूमने लगते है।

शिक्षिका का बच्चों के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रह है, टीचर के इस अनोखे अंदाज से बच्चों में पढाई के प्रति रूचि जगती है और उन्हें स्कूल जाने के लिए प्रेरणा मिलती है। इस प्रयास से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति में इजाफा भी हुआ है।

ये भी पढ़ें: Transgender Restaurant Patna: 250 तरह के व्यंजन, किन्नर लेते हैं ऑर्डर! बेहद ही खास है बिहार का पहला ‘सतरंगी दोस्ताना’ रेस्टोरेंट

अलग है पढ़ाने का तरीका

बच्चों के साथ इस तरफ से डांस करने के साथ साथ नंदिनी के पढ़ाने का तरीका भी काफी अलग है, वह क्लासरूम में बच्चों को आसपास के परिवेश से जोड़कर टॉपिक की शिक्षा देती है जिससे बच्चे आसानी से चीजों को याद रख पाते है और जल्द सीख पाते है।

देखें वायरल वीडियो

यह स्कूल रोहतास जिले के डिहरी प्रखंड के सुअरा गांव में स्थित है, नंदिनी के प्रयास से स्कूल में जहाँ बच्चों के उपस्थिति में इजाफा हुआ तो दूसरी तरफ ड्रॉपआउट की संख्या में काफी गिरावट आई है। क्योंकि काफी बच्चे लंच के बाद घर लौट जाते थे लेकिन अब बच्चे स्कूल में ज्यादा देर तक रुक रहे है।

ये भी पढ़ें: बिहार के इस DM की अनोखी पहल! बैलून से सजा स्कूल, बैंड बाजे के साथ एक ही दिन में 13422 बच्चों का हुआ एडमिशन