बिहार के सरकारी स्कूल की छुट्टियों पर भारी कटौती, KK पाठक का कडा निर्देश जारी; देखे छुटी की नई लिस्ट

Bihar School Holiday – बिहार में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार के द्वारा नए-नए निर्णय लिए जा रहे हैं| इसी कड़ी में नीतीश सरकार के द्वारा एक अहम फैसला लिया गया है, जिसके अंतर्गत अगले सितंबर से दिसंबर महीने के बीच सरकारी स्कूलों की छुट्टियां को कम किया जाएगा और अधिक से अधिक दिन स्कूल को चलाया जाएगा|
मुख्य सचिव केके पाठक का नया फरमान हुआ जारी
बिहार शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के के पाठक पद संभालते ही मानिए जैसे शिक्षा व्यवस्था सुधारने की ठान ली है। इसका पहला असर यही है कि रक्षाबंधन पर बिहार के सभी सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को स्कूल जाना पड़ेगा।
मुख्य सचिव के निर्देश के बाद दीपावली दशहरा और बिहार का मशहूर पर्व छठ पूजा की छुट्टियों मे भी कटौती की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर महीने तक की 23 छुट्टियों मे से 12 छुट्टियों को खत्म कर दिया गया है। विभाग ने कड़ा आदेश जारी करते हुए विद्यालयों में 220 दिन का कार्य दिवस ना पूरा होने के कारण यह निर्णय लिया है।
जान लीजिये छुटी में कटौती की वजह
जानकारी के लिए आपको बता दे की शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालय में कम से कम 200 दिन का कार्य दिवस होना अति आवश्यक है। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसे अच्छे तरीके से पूरा नहीं किया गया है।
इसी को देखते हुए बिहार सरकार के तरफ से छुट्टियों को खत्म कर स्कूल चलाने का आदेश जारी किया है। चुनाव, परीक्षा,त्यौहार,भीषण गर्मी,भीषण ठंड,बाढ़ आदि के कारण से विद्यालय में पहले ही पड़ी काफी ज्यादा प्रभावित हो चुकी है।
इन शिक्षकों पर हो सकती है कार्रवाई
मुख्य सचिव के के पाठक के द्वारा फरमान जारी करते हुए शिक्षकों के लिए भी नोटिस जारी कर दिया गया है जिसमें साफ-साफ लिखा है कि सभी शिक्षकों को त्योहार के दिन अपना उपस्थिति अवश्य स्कूल में देना है।
सरकार के अनुसार जिस दिन स्कूल चलेंगे उसे दौरान जांच भी किया जाएगा यदि उसमें कोई भी शिक्षक अब्सेंट पाए गए तो उनकी मुसीबत बढ़ सकती है। त्योहार के दिन स्कूल चलना शिक्षकों के लिए काफी चुनौती पूर्ण रहने वाला है।