Bihar School Holiday: बढ़ाई गई बिहार में गर्मी की छुट्टी, अब 12वीं तक के सभी स्कूल 24 जून तक बंद, DM ने जारी किया आदेश

Bihar School Holiday: बिहार में गर्मी थमने का नाम नहीं ले रहा है, कुछ जिलों को छोड़कर लगभग सभी जिलों हीट वेव की चपेट में है। इसी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी (School Holiday) को और भी आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। अब तक बिहार में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 18 जून तक बंद रखने का आदेश जिसे अब और भी आगे के लिए बढ़ा दिया गया है।
बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी
पटना के जिलाधिकारी (Patna DM) ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के छुट्टी को बढ़ने का फैसला किया है, गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने 12 जून से 18 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था लेकिन अब यह छुट्टी 24 जून तक बढ़ा दी गई है।
शुक्रवार देर शाम पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने फिर से आदेश जारी किया और पुनः पठन-पाठन कार्य स्थगित रखने का आदेश निर्गत किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि राजधानी पटना में भीषण गर्मी और तेज लू को ध्यान में रखते हुए प्री स्कूल आंगनवाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का प्रतिबंध रहेगा।
— District Administration Patna (@dm_patna) June 16, 2023
स्कूलों पर हो सकती है कारवाई
पटना जिलाधिकारी के इस निर्देश को विद्यालयों के सभी प्रधानाध्यापक को इसे लागू करना होगा, डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के इस आदेश को कोई भी विद्यालय के प्राचार्य अगर अवहेलना करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई करने की बात बताई जा रही है।
24 के बाद फिर होगा विचार
जिलाधिकारी के आदेश में यह भी चर्चा है कि 24 जून के बाद पुनः इस पर मंथन एवं विचार करने के बाद अगला आदेश पारित किया जाएगा। इस आदेश की कॉपी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में प्रकाशित की गई है ताकि विद्यालयों को किसके लिए किसी भी तरह की संशय की स्थिति नहीं बनी रहे।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अधिक तापमान और विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य व जीवन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ने की आशंका है और इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
गर्मी से हाल बेहाल
बताते चले कि दक्षिण बिहार में गर्मी का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पूरे दिन मौसम काफी गरम रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने गया समेत कुछ जिलों में रेड अलर्ट तो पटना समेत कुछ जिलों ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था। पिछले 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। विभाग ने लू के दौरान लोगों से घर से नहीं निकलने की अपील की है।