बिहार में शहरी गरीबों को उपलब्ध कराया जायेगा आवास, स्लम की हो रही है वीडियोग्राफी

बिहार के शहरों में बसे गरीबों को आवास उपलब्ध कराये जाने के योजना पर काम शुरू हो गया है, राज्य के सभी शहरी निकायों में अधिसूचित व गैर अधिसूचित स्लम का सर्वे किया जायेगा जिसके बाद स्लमों का डाटा तैयार कर शहरी गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की योजना पूरी की जा सकेगी।
फिलहाल विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि स्लम बस्ती में परिवार के मुखिया व सभी वयस्क की फोटोग्राफी करायी जाये, एक मकान में रहने वाले लोगों को एक परिवार माना जाये। साथ ही स्लमों की वीडियोग्राफी सहित डेटा तैयार किया जाना है।
बिहार के अलग अलग नगर निकायों में सरकारी भूमि पर बिना पक्के आवास के रहने वाले शहरी गरीब आवासहीन परिवारों को चिह्नित किया जा रहा है, विभाग को भेजे रिपोर्ट के अनुसार अब तक 118 नगर निकायों में ऐसे 46437 परिवार चिह्नित किए गए है।
विभाग इन सभी परिवारों के लिए शहर में जमीन की खोज कर रही है, सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में बाजार मूल्य से भूमि की खरीद की जायेगा। विभाग इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए काम कर रही है।