Sawan2023: कांवरियों के लिए रेलवे का तोहफा, जल्द चलेगी सहरसा- भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

Shravani Mela Special Train: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और बिहार के लोगो की मांग को देखते हुए, रेलवे जल्द ही सहरसा से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (saharsa bhagalpur mela special train) की शुरुआत करने जा रहा हैं।
सहरसा से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है इसके लिए रेलवे बोर्ड से जल्द ही अप्रूवल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है आपको बता दें कि कांवरियों की सुविधा के लिए रेलवे सहरसा से भागलपुर के बीच जल्द ही स्पेशल ट्रेन परिचालन करने की कोशिश में लगा है।
असल में बात यह है कि बीते रविवार को सहरसा, सिमरी, बख्तियारपुर, धमारा घाट, और बदला घाट स्टेशन से लाखों की संख्या में कांवरिया मुंगेर घाट और भागलपुर के लिए रवाना हुए और वहां से जल लेकर देवघर के लिए लेकिन सहरसा या भागलपुर से देवघर तक के लिए कोई भी सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है जिसके कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
और इन्हीं बातों को निराकर रेलवे ने कांवरियों की परेशानी को दूर करने के लिए यह फैसला लिया है।इसके अलावा सिमरी बख्तियारपुर में बाबा मटेश्वर धाम और बाबा भुनेश्वर धाम में स्थित शिवलिंग पर पहुंचकर भी लाखो कावरिया जल अर्पित करते हैं।
कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की गई शुरू
आपको बता दें कि सावन आते ही रेलवे लगातार कांवरियों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों से नए-नए मेला स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर रहा है और हर साल सहरसा से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाती थी।
लेकिन इस बार समस्तीपुर डिविजन के अलग-अलग स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन दी गई,वही सहरसा से एक भी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन को अप्रूवल नहीं मिला। इससे परेशान लोगों ने रेलवे से डायरेक्ट ट्रेन की मांग की है। आपको बता दें कि कोसी क्षेत्र से लाखों की संख्या में कांवरिया मुंगेर घाट और भागलपुर के लिए प्रस्थान करते हैं।
सहरसा और भागलपुर के बीच डायरेक्ट ट्रेन नहीं होने की वजह से कांवरियों को कोसी एक्सप्रेस, राजरानी एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, से खगड़िया उतरना पड़ता है जिसके बाद उन्हें ऑटो या बस की सेवा से मुंगेर घाट और भागलपुर के लिए आना होता है और इन सब के बीच श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रेलवे बोर्ड को डिजिटली मिली खबर

आपको बता दें कि हर साल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रेल विभाग के द्वारा चलाई जाती है और इससे रेलवे को भी काफी रेवेन्यू मिल जाता है हाजीपुर जोन के सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि हमे कई डिजिटल माध्यमो के द्वारा सूचना मिली की कांवरियों की भीड़ किस कदर बढ़ रही है।
और इसी का संज्ञान लेते हुए जल्द ही सहरसा से भागलपुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा और इसके लिए रेलवे बोर्ड से अप्रूवल की मांग की जा रही है।
सांसदों ने भी की है मांग
रेलवे से सहरसा से भागलपुर और सहरसा से देवघर तक के लिए ट्रेन की मांग कई सांसदों ने भी समय-समय पर की है संसद चौधरी महबूब अली कैसर ने कहा कि सावन का महीना चल रहा है और इसमें लाखों लोग सुल्तानगंज और देवघर जाते हैं।
और इसी को देखते हुए हमने सहरसा से देवघर और जमालपुर और हाथीदह होते हुए दोनों लाइनों पर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने की मांग की है मानसी सहरसा और खगड़िया समस्तीपुर रेलखंड पर काफी दबाव बढ़ गया है जिसके कारण समय पर ट्रेन का परिचालन नहीं हो पा रहा है और अब इस रेलखंड पर दोहरीकरण करने की आवश्यकता है।