Sawan Special Train: बिहार के बेगूसराय से देवघर तक की यात्रा हुई आसान, जानिए रूट और टाइम टेबल

Begusarai to Deoghar Trains: देशभर में सावन की धूम बची हुई है लोग शिव की भक्ति और आराधना में झूठे हैं इस पवित्र महीने में श्रद्धालु बाबा धाम की यात्रा और भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक करके अपनी मनोकामना को पूर्ण करते हैं तो अगर आप भी बिहार के बेगूसराय से झारखंड के देवघर जाकर भगवान भोलेनाथ को जल अभिषेक करना चाहते हैं तो जानिए यह विशेष खबर –
सावन की इस पवित्र महीने में ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गई है और इसको देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार नई-नई ट्रेनों का परिचालन कर रही है। और अब इसी में बिहार के बेगूसराय स्टेशन से देवघर तक के लिए 2 नई ट्रेनों का परिचालन घोषित किया गया है।
अब देवघर जाने के लिए बेगूसराय स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं और यह रोजाना परिचालित ही जाएगी अब तक बेगूसराय से एक ही ट्रेन देवघर तक के लिए जाती थी लेकिन भक्तों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में वृद्धि करने की घोषणा की है।
बेगूसराय स्टेशन से पहली ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यह बताया गया है कि अब से देवघर जाने के लिए बेगूसराय स्टेशन से रोज 3:51बजे में पहली ट्रेन खुलेगी, यह ट्रेन सुल्तानगंज सुबह 6:58 बजे पहुंचेगी।
और देवघर दोपहर 12:40 में पहुंच जाएगी जबकि वापसी के वक्त यह ट्रेन देवघर स्टेशन से 18:50 बजे खुलकर सुल्तानगंज होते हुए मध्य रात्रि 2:00 बजे बेगूसराय स्टेशन पर पहुंचेगी। रास्ते में इस ट्रेन का ठहराव बछवाड़ा, बरौनी बेगूसराय और साहेबपुर कमाल स्टेशन पर होगा।
बेगूसराय स्टेशन से दूसरी ट्रेन
आइए आपको बताते हैं कि बेगूसराय स्टेशन से दूसरी ट्रेन कब खुलेगी यदि आप सुबह जल्दी नहीं उठना चाहते हैं और देवघर जाकर बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक भी करना चाहते हैं तो आप बेगूसराय से दूसरी ट्रेन ले सकते हैं।
जो रक्सौल-भागलपुर वाया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन है यह ट्रेन सुबह 5:15 बजे रक्सौल से खुलकर बेगूसराय 11:30 बजे पहुंचेगी और मुंगेर पुल के रास्ते सुल्तानगंज दोपहर 13:20 बजे पहुंचकर भागलपुर दोपहर 14:30 में पहुंचेगी वापसी में भागलपुर से शाम 16:30 बजे खुलकर रात 20:05 बजे बेगूसराय स्टेशन पहुंच जाएगी।
आपको बता दें कि इस ट्रेन का परिचालन पूरे सावन महीने यानी कि 31 अगस्त तक किया जाएगा और यह ट्रेन बेगूसराय जिले में बरौनी बेगूसराय साहेबपुर कमाल व सब्दलपुर स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन की सवारी आप स्टेशन से टिकट लेकर कर सकते हैं,यानी इसके लिए आपको आरक्षण की कोई आवश्यकता नहीं है।