Bihar Success Story : बिहार के लाभ सत्तू बेचकर खड़ी कर दी करोड़ की कंपनी, विदेश में बेचते हैं सत्तू

बिहार में धीरे-धीरे उद्योग धंधे तेजी से बढ़ रहे हैं जहां बिहार के लोग कभी सरकारी नौकरी के तरफ ज्यादा रुख करते थे, वहीं अब बिहार में युवाओं के बीच धीरे-धीरे स्टार्टअप का कल्चर बढ़ते जा रहा है।
बिहार के एक युवा ने लाखों का पैकेज छोड़कर सत्तू बेचना शुरू किया और आज अपनी कंपनी को करोड़ों रुपए की कंपनी बना दी, तो चलिए इस खबर में आगे आपको बताते हैं, कि इस युवा ने किस तरीके से करोड़ों की कंपनी खड़ा की और क्या है इनकी संघर्ष की कहानी।
लोग देते थे ताने आज करते हैं तारीफ
बिहार के मधुबनी जिला के रहने वाले सचिन कुमार ने जब अपनी कंपनी शुरू की थी, और इस कंपनी में वह सत्तू बेचना शुरू किया था, तो लोग उनकी मजाक उड़ाते थे। वही आज के समय में उनकी कंपनी करोड़ो रुपए की कंपनी बन चुकी है, और लोग इनकी अब तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं।
लाखों रुपए से शुरू किया, आज है करोड़ों की कंपनी
मधुबनी के रहने वाले सुनील कुमार महतो के पुत्र सचिन कुमार ने दिल्ली से एमबीए किया है, पढ़ाई करने के बाद उन्हें लाखों की पैकेज मिला, लेकिन उन्होंने लाखों की पैकेज को ठुकराकर हुआ वापस बिहार आने का फैसला किया और बिहार आकर वह सत्तू बेचने का फैसला किया जिसके बाद उन्होंने अपनी एक बड़ी कंपनी खड़ी कर दी।
कभी इन्होंने अपनी कंपनी को में कुछ लाख रुपए से शुरू की थी। लेकिन आज के समय में इस कंपनी की टर्नओवर करोड़ों में पहुंच चुकी है।
सरकार कर रही है फंडिंग
आपको बता दूं कि मधुबनी के रहने वाले सचिन ने जब सत्तू के इस बिजनेस में अपना हाथ डाला था तब से अब तक अब इन्हें कई फंडिंग मिल चुके हैं। बिहार सरकार के स्टार्टअप इंडिया और स्टार्टअप बिहार के तहत इन्हें कई फंडिंग मिल चुके हैं।
कई फ्लेवर की है इनके पास सत्तू
अब तक आपने सत्तू सिर्फ एक फ्लेवर की पी होगी लेकिन इनके स्टार्टअप में आप सत्तू कई अलग-अलग फ्लेवर के पी सकते हैं। अभी फिलहाल उनके पास पाइनएप्पल, जलजीरा, फ्लेवर, स्ट्रॉबेरी, वनीला फ्लेवर सहित कई कई फ्लेवर है।