सासाराम रेलवे स्टेशन का बदलने वाला है रंग रूप, कारीगर ने कहा हाथ से नहीं दिल से बना रहे हैं

sasaram railway station madhubani painting

सासाराम रेलवे स्टेशन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए स्टेशन परिसर के दीवाल पर मनाया जा रहा है मधुबनी पेंटिंग, इस पेंटिंग के माध्यम से स्टेशन की सुंदरता बढ़ाने को लेकर कार्य किया जा रहा है ताकि जो भी यात्री बाहर से स्टेशन प्लेटफार्म पर उतरे तो यह सुंदर दृश्य उन तक पहुंचे

sasaram railway station madhubani painting
स्टेशन के दीवाल पर पेंटिंग करते कारीगर

काफी बारीकी से काफी बारीकी से सासाराम रेलवे स्टेशन के दीवारों पर पेंटिंग बनाई जा रही है सभी देवी देवता एवं जीव जंतु के दीवाल पर बनाई जा रही है पेंटिंग

sasaram railway station madhubani painting
मां दुर्गा के सुंदर मैथिली पेंटिंग

कारीगर ने दिया सुंदर संदेश

एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में रिपोर्टर ने कारीगर से बात की जिसमें सवाल पूछा कि आप कहां से आए हैं और यह पेंटिंग कहां से सीखे हैं तो रिपोर्टर ने जवाब में बोला मेरा नाम मोहम्मद औरंगजेब है मेरा घर गया है।

sasaram railway station madhubani painting
स्टेशन परिसर के दीवाल पर बने सुंदर-सुंदर मधुबनी पेंटिंग

रिपोर्टर का एक सवाल जिसमें कहा कि आप मुस्लिम होते हुए भी हिंदू पेंटिंग बना रहे हैं तो आपको इसे कुछ दिक्कत नहीं है तो जवाब नहीं कारीगर ने कहा कि नहीं मुझे कोई दिक्कत नहीं है ऐसा थोड़ी है सबका अपना रोजी रोटी है अगर कला का प्रदर्शन बाजार में हो रहा है तो उसे धर्म से ना जोड़ें

sasaram railway station madhubani painting
हनुमान जी की सुंदर पेंटिंग

पेश किया मिसाल

देश में हिंदू मुस्लिम के नाम पर तरह-तरह की गंदी राजनीति होती है लेकिन कारीगर मोहम्मद औरंगजेब ने इसका गलत साबित करते हुए एक मिसाल पेश कर दी है इतनी सुंदर पेंटिंग जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने

sasaram railway station madhubani painting
इस दीवाल पर भी बनेगी सुंदर पेंटिंग

दीवार पर बनाई जा रही है सुंदर पेंटिंग

यह जो पेंटिंग बनाई जा रही है वह सासाराम स्थित रेलवे स्टेशन पर बनाई जा रही है इस पेंटिंग को हम सभी मधुबनी पेंटिंग के नाम से जानते हैं सासाराम रेलवे स्टेशन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बाहरी राज्य से जो यात्री प्लेटफार्म से उतरे तो उनको स्टेशन परिसर सुंदर देखने को मिले

sasaram railway station madhubani painting
रेलवे कॉलोनी से सटे बाउंड्री के दीवाल पर बन रही है सुंदर पेंटिंग