बिहार के इस रेलवे स्टेशन पर दिखा मिथिला-मधुबनी पेंटिंग की झलक, तस्वीरें देखकर आप भी करेंगे तारीफ

यदि आपको ट्रेन से सफर करने के दौरान सुंदर चीजों देखने का काफी शौक है तो यह खबर आपके लिए है, पेंटिंग तो कई प्रकार की होती है लेकिन मिथिला मधुबनी पेंटिंग की बात ही कुछ अलग होती है|

लगभग 15 दिनों तक चलेगा
रोहतास जिला के मुख्यालय सासाराम स्थित रेलवे स्टेशन पर बनाया जा रहा है सुंदर-सुंदर मिथिला मधुबनी स्टेशन परिसर से सटे दीवाल पर अलग-अलग तरह के बनाई जा रही है मधुबनी पेंटिंग,पिछले 4 दिनों से बनाई जा रही है पेंटिंग लगभग अभी 10 दिन और चलेगी पेंटिंग का कार्य

स्टेशन के दीवारों पर अलग-अलग प्रकार के पेंटिंग बनाई गई है जैसे हनुमान जी की पेंटिंग दुर्गा माता की पेंटिंग और इनके साथ साथ अलग-अलग देवी देवता और अलग-अलग प्रकार के जीव जंतु की तस्वीरें दीवाल पर बनाई जा रही है|

इस तरह की बनाई गई है पेंटिंग
स्टेशन के चारों तरफ आप जब भी आएंगे तो आपको अलग-अलग देवी-देवताओं अलग-अलग जीव जंतु के दीवाल पर अच्छी-अच्छी पेंटिंग देखने को सामने मिलेगी| पेंटिंग का नाम मधुबनी पेंटिंग मिथिला पेंटिंग कहा जाता है और इसको बनाने के लिए जो कारीगर हैं वह गया जिले से आए हैं|

पेंटिंग बनाने का मुख्य उपदेश यही है कि जो भी बाहरी राज्य से यात्रियों उनको यह पेंटिंग मन लुभा सके और साथ ही साथ स्टेशन की सुंदरता बढ़ जाए|

दीवार पर बनाई जा रही है सुंदर पेंटिंग
यह जो पेंटिंग बनाई जा रही है वह सासाराम स्थित रेलवे स्टेशन पर बनाई जा रही है इस पेंटिंग को हम सभी मधुबनी पेंटिंग के नाम से जानते हैं सासाराम रेलवे स्टेशन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए बाहरी राज्य से जो यात्री प्लेटफार्म से उतरे तो उनको स्टेशन परिसर सुंदर देखने को मिले

कलाकारों ने जीता दिल
रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि आपका नाम क्या है और आपने या पेंटिंग सीखी हुई है तो उसके जवाब में कलाकार ने कहा कि जी हां पेंटिंग तो मैं सीखा हुआ हूं|

काफी बारीकी से चल रही है पेंटिंग का काम वर्कर के द्वारा किया जा रहा है जमकर मेहनत गया से आए हुए हैं कलाकार जब एक रिपोर्टर ने सवाल पूछा कि आप यह जो पेंटिंग दीवाल पर बना रहे हैं उस पेंटिंग को क्या कहते हैं तो जवाब देते हुए कलाकार ने कहा कि इस पेंटिंग का नाम है मधुबनी पेंटिंग

कलाकार ने अपना नाम मोहम्मद परवेज बताया उसी को लेकर फिर से रिपोर्टर ने कहा कि आप मुस्लिम होकर हिंदू देवी देवताओं की तस्वीर बना रहे इससे कोई आपको दिक्कत तो जवाब में कलाकार ने कहा कि मुझे कोई दिक्कत नहीं है अपना रोजी रोटी के लिए लोग मेहनत कर कर कमा सकते हैं इसके लिए कोई रोक-टोक नहीं है|

मजहब के नाम पर होती है गंदी राजनीति
जिस तरीके से मोहम्मद परवेज सासाराम रेलवे स्टेशन पर हिंदू देवी देवताओं की सुंदर-सुंदर पेंटिंग अपने हाथों से बना रहे हैं उसी तरीके से हिंदू धर्म के लोग भी कई सारे मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए काम करते होंगे ऐसे में लोगों को इनसे सीखने की जरूरत है|