Durga Puja Pandal: उत्तराखंड नहीं बिहार में कीजिए बाबा केदार के दर्शन, इस शहर में बना है खूबसूरत पंडाल

Sasaram Kedarnath Pandal

Sasaram Kedarnath Pandal: बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए अब आपको उत्तराखंड जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि रोहतास जिला के सासाराम के तकिया में बाबा केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया गया है|

बेहद आकर्षक है पंडाल

इस पंडाल को काफी आकर्षक बनाया गया है। जिसके अंदर में मां दुर्गा के प्रति मन स्थापित की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दे की सप्तमी तिथि को माता रानी के पट खोलते ही श्रद्धालु माता रानी का दर्शन कर सकेंगे।

इस पंडाल का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और रोहतास जिला समेत आसपास के जिले के लोगों में यहां घूमने की उत्सुकता बनी हुई है। बस अब देर है तो माता रानी के पट खुलने की, पंडाल के खूबसूरती लोगों को अपनी और अपने आप खींच ले रही है।

Sasaram Kedarnath Pandal
Sasaram Kedarnath Pandal

कैसे पहुंचे सासाराम स्थित केदारनाथ पंडाल

केदारनाथ पंडाल पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको सासाराम के किसी भी हिस्से से तकिया के लिए ऑटो पकड़ लेना होगा। तकिया पुल पार करते तुरंत बाद बाय साइड में गली दिखेगा उसी में आपको अंदर चले जाना है। कुछ दूर चलते ही आपको एक कॉलेज का ग्राउंड दिखेगा जिसमें केदारनाथ धाम के थीम पर पंडाल बनाया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दे की सासाराम के तकिया में जिले का नंबर वन पंडाल प्रत्येक साल बनता है। पिछली बार यहां पर राम मंदिर के थीम पर बहुत ही भव्य व शानदार पंडाल बनाया गया था। लेकिन इस साल पिछले साल से भी भाव केदारनाथ मंदिर की थीम पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

यह भी पढ़े:Big Breaking: अचानक से बंद हुआ गया में बने मां वैष्णो देवी का द्वार, 45 लाख रुपए हुए थे खर्च; जाने कारण