Transgender Restaurant Patna: 250 तरह के व्यंजन, किन्नर लेते हैं ऑर्डर! बेहद ही खास है बिहार का पहला ‘सतरंगी दोस्ताना’ रेस्टोरेंट

First Transgender Restaurant in Patna: बिहार की राजधानी पटना में एक बिलकुल ही अलग तरह के रेस्टोरेंट का ओपनिंग हुआ है, शुरुआत होने के साथ ही यह रेस्टोरेंट मीडिया की सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इस रेस्टोरेंट का नाम है ‘सतरंगी दोस्ताना’ रेस्टोरेंट जो की पूरी तरह से ट्रांसजेंडरों के द्वारा संचालित है।

पटना के गाँधी मैदान स्थित मोना सिनेमा के पीछे सतरंगी दोस्ताना रेस्टोरेंट शुरू किया गया है, इसकी सबसे खास बात यह है कि यहाँ खाना बनाने से लेकर ऑर्डर पूरी करने तक सारी जिम्मेदारी ट्रांसजेंडरों की है। इस रेस्टोरेंट में 10 से भी अधिक ट्रांसजेंडर काम करते है।

चारों तरफ हो रही है सराहना

इसके ओपनिंग के बाद से ही लगातार इस बारे में खूब चर्चा हो रही है, सोशल मीडिया पर लोग इसके बारे में बात कर रहे है और इसकी सराहना भी कर रहे है। बिहार सरकार की तरफ से पटना में एक अच्छी पहल की गई है और यहां पर ट्रांसजेंडरों को भी रोजगार के साथ नया जीवन शुरू करने का अवसर मिल रहा है।

बिहार का पहला ऐसा रेस्टॉरेंट

यह बिहार का पहला ऐसा रेस्टॉरेंट है जो पूरे तरीके से ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा संचालित किया जा रहा है, यहाँ मेनेजर, अकाउंटेंट, सर्विस देने वाले, क्लीनर, शेफ और असिस्टेंट सभी लोग ट्रांसजेंडर समुदाय से ही है।

यहाँ 200 से भी अधिक प्रकार के व्यंजन परोसे जाते है, सोशल मीडिया पर लगातार हो रही बातचीत और वीडियो के बाद जब लोगों को इस बारे में पता लग रहा है लोग यहाँ पहुंच रहे है।

आज भी लोगों के मन में ट्रांसजेंडर के प्रति मन में एक अलग भावना होती है लेकिन जब आप सतरंगी दोस्ताना रेस्टोरेंट पहुंचेंगे तो आपको उस भाव से बिलकुल अलग यहाँ का व्यवहार देखने को मिलेगा।

सुनिए संचालक से

ट्रांसजेंडर रेशमा प्रसाद इस रेस्त्रां को देख रही हैं. रेशमा प्रसाद ने कहा कि नगर निगम और पटना मेयर के साथ-साथ कई अधिकारियों ने सहयोग किया और बिना हमें कोई एक्स्ट्रा खर्च किए इतना अच्छा रेस्त्रां मिला है, जहां हम ट्रांसजेंडर को रोजगार दे रहे हैं।