बिहार में 54 हजार शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक के पदों पर होगी बंपर बहाली, जाने डिटेल्स

Sarkari Naukri In Bihar For Teachers And Laboratory Assistants

बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य में जल्द ही प्लस टू विद्यालयों में प्रयोगशाला सहायकों, कंप्यूटर शिक्षकों एवं विद्यालय सहायकों के कुल 54 हजार 703 पद सृजन करने की तैयारी की जा रही है।

इन पदों को जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी से मिल सकती है। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही इन पदों पर नियोजन की कवायद शुरू हो जाएगी।

7360 कंप्युटर शिक्षकों की नियुक्ति

बिहार के सभी 9360 प्लस टू स्कूलों में प्रति विद्यालय तीन प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। सहायकों की नियुक्ति भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान विषय के लिए होगी।

7360 computer teachers will be appointed in all plus two government schools
सभी प्लस टू सरकारी स्कूलों में 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी

इस तरह राज्य के सभी प्लस टू स्कूलों में कुल 28 हजार 80 पद के सृजन की तैयारी की गई है। इसके साथ ही सभी प्लस टू सरकारी स्कूलों में 7360 कंप्यूटर शिक्षकों की भी नियुक्ति की जाएगी।

पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव तैयार

शिक्षा विभाग द्वारा सभी पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी अभी बाकी है।

शिक्षा विभाग की मंशा है की प्रत्येक प्लस टू स्कूल में कम से कम एक कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य तौर पर की जानी चाहिए। इस छात्रों को कंप्यूटर का बेहतर ज्ञान मिल सकेगा।

19623 पदों के सृजन का प्रस्ताव

जानकारी के मुताबिक फिलहाल राज्य के दो हजार से अधिक प्लस टू विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षक पहले से हैं। प्रदेश में कुल विद्यालयों की संख्या अब 9360 हो गई है।

उत्क्रमित 6421 प्लस टू विद्यालयों में विद्यालय परिचारी एवं विद्यालय सहायक पदों पर भी नियुक्ति का प्रस्ताव है। सभी विद्यालयों में दो-दो परिचारी एवं एक-एक सहायक के पद का सृजन किया जा रहा है। इस तरह इन दोनों पदों को मिलाकर कुल 19623 पद के सृजन का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

कितने पदों का होगा सृजन?

  • प्लस टू स्कूलों में 7360 कंप्युटर शिक्षकों के पद
  • प्लस टू विद्यालयों में 19263 परिचारी एवं सहायकों के पद
  • प्रयोगशाला सहायकों के 28080 पद
new upsc batch by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट