Sarkari Jobs: पुलिस विभाग में 7411 पदों पर होगी भर्ती, 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए ये 5 सरकारी नौकरियां, यहाँ देखे डिटेल्स

sarkari jobs for 10th and 12th pass along with 7411 posts in police department

सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे युवाओं के लिए आज हम फिर से 5 लेटेस्ट सरकारी नौकरियों की जानकारी के साथ हाजिर हैं। 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए ये नौकरियां सुनहरा अवसर साबित होने वाली है।

इन नौकरियों में पुलिस विभाग, भारतीय सेना, AIIMS और NIT की होने वाली भर्तियां शामिल है। आईये एक एक करके इन सभी नौकरियों की डिटेल्स जानते है…………………

इंडियन आर्मी में बन सकते हैं टेक्निकल ऑफिसर

भारतीय सेना के शॉर्ट सर्विस कमीशन में टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें में चुने गए युवाओं को 2.50 लाख रुपए तक सैलरी मिलेगी।

कुल पद 196
पद का नाम
  • टेक्निकल ऑफिसर पुरुष: 175
  • टेक्निकल ऑफिसर महिला : 19
  • SSCW टेक और नॉन-टेक (केवल रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए): 02
क्वालिफिकेशन इंजीनियरिंग डिग्री
उम्र 20 साल से 27 साल तक
सिलेक्शन प्रोसेस इंटरव्यू
सैलरी 56 हजार 100 रुपए से 2 लाख 50 हजार रुपए महीना
जरूरी तारीख फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 19 जुलाई 2023
फॉर्म भरें joinindianarmy.nic.in

AIIMS में क्लर्क, स्टोर कीपर समेत 775 पदों पर भर्ती

भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर ने स्टोर कीपर, क्लर्क समेत 775 पदों पर वैकेंसी निकाली है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2023 है।

कुल पद 775
पद का नाम
  • सीनियर नर्सिंग ऑफिसर: 91
  • स्टोर कीपर: 10
  • कैशियर: 13
  • कनिष्ठ प्रशासनिक सहायक: 32
  • मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन रिकॉर्ड क्लर्क: 38
  • वायरमैन: 20
  • फार्मासिस्ट ग्रेड-II: 27
क्वालिफिकेशन पद के अनुसार अलग-अलग (नोटिफिकेशन देखें)
फॉर्म फीस
  • सामान्य, ओबीसी : 3000
  • एससी-एसटी, EWS: 2400
  • दिव्यांग: फ्री
सिलेक्शन प्रोसेस
  • लिखित परीक्षा
  • स्कील टेस्ट
उम्र 18 से 45
सैलरी 9300 रुपए से लेकर 34800 रुपए महीना
जरूरी तारीख फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 30 जुलाई 2023
फॉर्म भरें aiimsbhubaneswar.nic.in

नोट: रिजल्ट के बाद एससी, एसटी वर्ग के उन अभ्यर्थियों फीस लौटा दी जाएगी परीक्षा में शामिल होंगे।

प्रोफेसर के 127 पदों पर वैकेंसी

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर सहायक प्रोफेसर ग्रेड I और II, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। उम्मीदवार 03 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते है।

कुल पद 127
पद का नाम
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : 62
  • एसोसिएट प्रोफेसर: 44
  • प्रोफेसर: 21
क्वालिफिकेशन बीई, बीटेक, एमई, एमटेक, पीएचडी
उम्र 21 से 45 वर्ष
सिलेक्शन प्रोसेस इंटरव्यू
सैलरी 70900 रुपए से 1,59,100 रुपए महीना
फीस
  • सामान्य : 1200 रुपए
  • ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी : फ्री
जरूरी तारीख फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 03 अगस्त 2023
फॉर्म भरें www.manit.ac.in

AIIMS में नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए मौका

AIIMS रायपुर में नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए 358 पदों पर बहाली आई है। इसमें 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। चयनित होने पर 5 हजार से लेकर 1 लाख 5 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

कुल पद 358
क्वालिफिकेशन 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन
उम्र 18 साल से 40 साल तक
सैलरी 35 हजार से 1 लाख 5 हजार रुपए महीना
फॉर्म फीस
  • जनरल – ओबीसी: 1000 रुपए
  • एससी-एसटी, EWS: 100 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन
जरूरी तारीख
  1. फॉर्म भरने की आखिरी तारीखः 19 जुलाई 2023
  2. परीक्षा तारीख: 1 अगस्त से 30 सितंबर के बीच
फॉर्म भरें aiimsraipur.edu.in

पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्ती

मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में 7411 पदों पर भर्ती निकली है। फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2023 है।

कुल पद 7,411
क्वालिफिकेशन हर पद के लिए अलग-अलग (नोटिफिकेशन देखें)
उम्र 46 साल तक
सैलरी 19,500 रुपए से 62,000 रुपए महीना
सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट
फॉर्म फीस जनरल : 500 रुपए
SC-ST/OBC: 250 रुपए
जरूरी तारीख फॉर्म भरने की आखिरी तारीख: 10 जुलाई 2023
परीक्षा की तारीख: 12 अगस्त 2023 से शुरू
फॉर्म भरें esb.mp.gov.in

हमने इस पोस्ट के जरिये आपको पांच नौकरियों की जानकारी दी है। आपके मन में कुछ सवाल जरूर होंगे। इसके लिए आप दिए गए वेबसाइट के जरिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।

बाकी जिन सरकारी नौकरियों के बारे में बताया गया है अगर आपको लगता है कि इससे आपके भाई-दोस्त या फिर रिश्तेदार की जरूरत पूरी होती है तो उन्हें यह शेयर जरूर करे।

और पढ़े: IRCTC Tour Package: सावन के महीने में कीजिए 7 ज्योतिर्लिंगों की तीर्थयात्रा, मात्र 917 रुपये आएगा खर्च, जानिए शेड्यूल और खासियत