साड़ी के साथ पहने ये खूबसूरत सेंडल, देखिये इनके माइंड ब्लोइंग डिज़ाइन

आजकल साड़ी पहनने वाली महिलाओं और लड़कियों की तलाश लगातार बढ़ती जा रही है। साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हमेशा ट्रेंड में रहता है। अलग-अलग अवसरों के लिए अलग-अलग तरह की साड़ियां मार्केट में आ चुकी हैं। हालांकि, आज हम आपके लिए साड़ियों के डिजाइन नहीं बल्कि साड़ियों के साथ पहनने वाले सैंडल्स के अलग-अलग डिजाइन लेकर आए हैं।
गुलाबी सैंडल
गुलाबी रंग के ये सैंडल आपको कंफर्ट और स्टाइल दोनों प्रदान करेंगे। इन्हें आप गोल्डन, नीली, और काली रंग की साड़ियों के साथ पेयर सकती हैं। आप चाहें तो इन्हें अपनी दोस्त को भी गिफ्ट कर सकती हैं।
पिंक एंड गोल्डन सैंडल्स
इस गुलाबी रंग की सैंडल को पहनने के बाद आपके पैर काफी हसीन दिखने वाले हैं। आप इस सैंडल को पहनकर शादी,पार्टी व रिसेप्शन में जा सकती हैं। अक्सर महिलाएं साड़ियों के साथ पायल पहनना पसंद करती है। इस सैंडल पर बना ये गोल्डन डिजाइन पायल का काम करने वाला है।
क्रिस क्रॉस सैंडल
ये क्रिस क्रॉस स्टाइल वाला सैंडल काफी ज्यादा ट्रेंडी है। इसे आप कैजुअल वियर के रूप में पहन सकती हैं। साथ ही फॉर्मल वियर के रूप में इसे पहनकर ऑफिस भी जा सकती हैं।
ब्राउन एम्बेलिशड हील्स
आपने सैंडल तो बहुत से देखे होंगे लेकिन इस तरह का सैंडल आपने शायद कभी ना देखा हो। भूरे रंग का यह सैंडल आप लगभग अपनी सभी रंगों और सभी डिजाइन की साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं।
पिंक पर्ल हील्स
मोतियों से सजी इन खूबसूरत सैंडल्स को वेलवेट मटेरियल से बनाया गया है। आप इस शानदार सैंडल को अपनी साड़ी और लहंगा चोली जैसे भारतीय परिधानों के साथ पहन सकती हैं। यह किसी भी खास फंक्शन के लिए एकदम बढ़िया है।
कलमकारी सैंडल
इस कलमकारी सैंडल को फॉक्स लेदर से बनाया गया है। इस मटेरियल के लेदर की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि ये काफी टिकाऊ होते हैं। यानी कि आप इस लेदर से बने सैंडल को आसानी से 4 से 6 साल तक चला सकती हैं। ये सैंडल काफी लाइटवेट हैं।
प्लेटफॉर्म हील्स
किसी की शादी, पार्टी या कोई त्यौहार हो तो इस सैंडल को अपनी साड़ी के साथ पहनना ना भूलें। कई महिलाएं हील्स पहनना तो पसंद करती हैं, लेकिन उन्हें हील्स में चलने में दिक्कत होती है। ऐसे में वे इस तरह की प्लेटफॉर्म सैंडल ले सकती हैं।
सिल्वर हील्स
इस शानदार सिल्वर कलर के ब्लॉक हील सैंडल को आप अपना बना सकती हैं। और ये पहनने में काफी आरामदायक हैं। इतने आरामदायक की आप इन्हें पहनकर डांस तक कर सकती हैं। इस सैंडल की सबसे अनोखी बात यह है कि सैंडल में हाथों से कारीगरी की गई है।
यहाँ दी गई सेंडल आप साड़ी के साथ आसानी से केरी कर सकती है। इस तरह की सेंडल आपके पैरों की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा देगा। इस सेंडल में आप काफी कम्फर्टेबल महेसूस करेगी।