|

Mela In Bihar : बिहार में लग गया राजा महाराजा वाला मेला मिल रहा है एक से बढ़कर एक समान

Saras Mela 2023 : ठंड का मौसम आते ही बिहार में एक से बढ़कर एक मेला का आयोजन किया जाता है, जैसा कि आप जानते हैं कि इसी ठंड के मौसम में एशिया का सबसे बड़ा मेला सोनपुर मेला बिहार के सोनपुर में लगता है। इसी बीच अब सोनपुर मेला के बाद बिहार में एक शानदार मेला लग चुका।

लोगों की बोलचाल की भाषा में इस मेल को राजा वाला मेला कहते हैं, क्योंकि इस मेल के अंदर जाने से पहले आपको किला नुमा गेट देखने के लिए मिलेगा। वहीं इस मेला की अंदर की बात करें तो इस मेल के अंदर आपको कई खूबसूरत चीज देखने के लिए मिलेगी, जो आपको आम मार्केट में देखने के लिए नहीं मिलेगा।

जानिए कौन सा है यह मेला

बिहार में कई अन्य मेला का आयोजन इसी ठंड के मौसम में किया जाता है, लेकिन बिहार में एक शानदार मेला शुरू हो चुका है, इस मेला का नाम सरस मेला 2023 रखा गया है। इस मेल में आपको कई खूबसूरत चीज खरीदने के लिए मिलेगी।

क्या खास है इस मेल में

अगर आप इस मेल में जाते हैं, तो आपको सबसे पहले इस मेल में एंट्री करने से पहले राजा की तरह किला नुमा गेट से होकर आपको इस सरस मेला में जाना होगा। वहीं इस सरस मेला के अंदर आपको बिहार की अलग-अलग व्यंजन बिहार की अलग-अलग समान भी देखने के लिए मिलेगी। जहां पर आपको हैंड क्राफ्ट से लेकर आपको कालीन फैशन से जुड़े हुए कई सामग्री के अलावा आपके यहां पर अचार और खाने की सभी सामग्री कम से कम दामों में मिलेगी।

जानिए कहाँ लगा है यह मेला 

अगर आप इस सरस मेला 2023 में जाना चाहते हैं, तो आपको इसकी लोकेशन जान लेनी चाहिए दरअसल आपको बता दूं कि बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में इस शानदार सरस मेला 2023 का आयोजन किया गया है।

जाने लगेगा टिकट या नहीं 

अगर आप भी राजधानी पटना में रहते हैं या आप पटना आ रहे हैं, और इस सरस मेला में घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको बता दूं कि इस सरस मेला में घूमने के लिए आपको किसी भी प्रकार की टिकट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बिना टिकट के ही इस सरस मेला में भ्रमण कर सकते हैं।

सरस मेला में घूमने के दौरान आप कुछ बातों का ध्यान रखें कि इस सरस मेला में आपको पूरी तरीके से प्लास्टिक बैन दिखेगी आप यहां पर कोई भी सामग्री खरीदेंगे तो आपको पॉलिथीन नहीं मिलेगा जो हमारे पर्यावरण की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है.

और पढ़े :  अब बिहार में भी हर के शादी विवाह के लिए भी बुक कराए हेलीकॉप्टर, अभी जान ले रेट लिस्ट

और पढ़े :  बिहार में अब घर का नक्शा पास कराना हुआ 8 गुणा महंगा, जानिए कितने रूपए करने होंगे खर्च?