बिहार के IAS का अरुणाचल प्रदेश में जलवा, SSC परीक्षा में पारदर्शिता के लिए मिलेगा CM पुरस्कार

santosh kumar ias officer from bihar get cm award

अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु मुख्यमंत्री पुरस्कार की घोषणा सिविल सेवा दिवस पर की गई है। इस साल इस पुरस्कार हेतु अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड के नाम की घोषणा की गई है।

बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले 2014 बैच के IAS संतोष कुमार पिछले दो सालों से स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड के सचिव और परीक्षा नियंत्रक हैं। उनके निर्देशन में बोर्ड ने कई कीर्तिमान स्थापित किये है तथा बोर्ड का नाम पूरे देश मे रौशन किया है।

परीक्षा नियंत्रक का मिला था कार्यभार

साल 2020 के फरवरी के महीने में LDC की परीक्षा में बोर्ड पर धांधली का आरोप लगा था तथा उस परीक्षा को निरस्त करना पड़ा था।

उसी घोटाले के बाद अरुणाचल सरकार ने ईमानदार एवं तेज तर्रार IAS अधिकारी संतोष कुमार को सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक का संयुक्त कार्यभार सौंपा था।

IAS Santosh Kumar of 2014 batch hailing from Samastipur district of Bihar
बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले 2014 बैच के IAS संतोष कुमार

24 घंटे के अंदर रिजल्ट किया प्रकाशित

कार्यभार संभालते ही संतोष कुमार तब सुर्खियों में आये थे जब 24 घंटे के अंदर ही स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने रिजल्ट प्रकाशित किया था। तब से लेकर आज तक बोर्ड ने अपने ही कई रिकार्ड को तोड़ा है तथा नया कीर्तिमान बनाया है।

इसके अलावे पारदर्शिता के मामले में भी अरुणाचल का स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड देश मे नंबर वन है। जहां अभ्यर्थी को किसी भी परीक्षा का उत्तर कुंजी तथा कट ऑफ मार्क, व्यक्तिगत मार्कशीट सहित उन्हें उत्तर पुस्तिका यानी OMR शीट भी प्रदान किया जाता है।

विज्ञापन से लेकर अंतिम चयन सिर्फ 100 दिन के अंदर

इसके साथ ही विज्ञापन से लेकर अंतिम चयन होने तक परीक्षा की पूरी प्रकिया सिर्फ 100 दिन के अंदर ही पूरी की जाती है। जबकि अन्य जगहों पर परीक्षा की पूरी प्रक्रिया पूरी होने में 4-5 साल तक का समय भी लग जाता है।

स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड के इसी रिकॉर्ड को देखते हुए अरुणाचल सरकार ने स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड को इस साल लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु मुख्यमंत्री पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह समस्तीपुर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है कि यहां के IAS अधिकारी संतोष कुमार के नेतृत्व में अरुणाचल प्रदेश के स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।