केके पाठक ने नया फरमान से मचा हडकंप, कट गई 6000 शिक्षकों की सैलरी; देखें पूरा रिपोर्ट

K K Pathak New Order-बिहार में केके पाठक के खौफ से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है|खबर है कि केके पाठक के आदेश के बाद बिहार के 6000 से ज्यादा शिक्षकों की सैलरी पिछले 3 सप्ताह में काट ली गई है।पूरा मामला क्या कुछ है,आइए आपको इस लेख के माध्यम से बताते हैं।
केके पाठक ने जारी किए नया फरमान
केके पाठक ने फरमान जारी किया है कि जो भी शिक्षक समय पर स्कूल अपने ड्यूटी के लिए नहीं आएंगे उनकी सैलरी काट ली जाएगी और इसी फरमान की चारों तरफ आलोचना की जा रही है।इस वजह से शिक्षकों की परेशानी बढ़ी हुई है।
दरअसल कुछ वक्त पहले केके पाठक ने शिक्षा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाली थी जिसके बाद 1 जुलाई से स्कूलों के निरीक्षण का काम शुरू किया था।पद संभालते ही अपने काम से पूरे बिहार में एक अलग पहचान आज के समय में बना लिया है।

सप्ताह में इतने बार होगा सरकारी स्कूल की चेकिंग
केके पाठक ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह ब्लॉक से लेकर जिला स्तर पर हर सप्ताह दो बार सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करें और साथ ही शिक्षक या फिर गैर शिक्षण कर्मचारी अगर स्कूल से गायब पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए|
जिस दिन स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित नहीं पाए जाते हैं।उस दिन का वेतन काट लेने के दिए हैं निर्देश, 1 जुलाई से शुरू हुए इस कवायद में अब तक 6200 से भी ज्यादा शिक्षकों की सैलरी को काटा गया है और एक हजार से भी ज्यादा शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है।
ये भी पढ़े:-राजधानी पटना से इन छोटे शहर के लिए शुरू होगी बस सेवा, कम पैसों में मिलेगी बेहतर सुविधा; देखे रूट
जाने निरीक्षण का रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह बिहार में 20000 से भी ज्यादा स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। जिस दौरान 300 से भी ज्यादा शिक्षक और गैर शिक्षण कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए।
केके पाठक बिहार सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और कड़क और ईमानदार छवि वाले अधिकारी माने जाते हैं और जब सेवक शिक्षा विभाग में नियुक्त हुए हैं, तब से इनसे जुड़े कुछ ना कुछ खबरें सामने आती रहती है।

चारों तरफ दिख रहा है केके पाठक का खौफ़
उनके नाम का डर और खौफ शिक्षा विभाग पर साफ तौर पर देखा जा सकता है।पद संभालने के बाद केके पाठक ने शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को जींस और टीशर्ट पहनकर स्कूल आने पर पाबंदी लगा दी थी।
अब उनके नया फरमान के वजह से शिक्षकों की सैलरी तो कटी है।अब देखना होगा पूरे मामले पर क्या इस कवायद के बाद बिहार के शिक्षक स्कूल जाने को लेकर बच्चों को पढ़ाने को लेकर गंभीर होंगे या केके पाठक के साथ एक नया विवाद जुड़ जाएगा।