बिहार के इस जिले में बनेगा सैनिक स्कूल, 12 एकड़ के कैंपस में इसी सेशन से शुरू होगी पढाई

sainik school at samastipur

अब बिहार के बच्चे भी बिहार में ही रहकर सैनिक स्कूल (Sainik School Samastipur) में पढ़ाई कर सकेंगे। दरअसल केंद्र सरकार ने हाल ही में 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी है। जिसमें एक स्कूल बिहार में भी खोला जाएगा।

खास बात ये है कि इन स्कूलों में इसी साल मई से पढ़ाई भी शुरू होगी। बिहार, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा में एक-एक स्कूल को मंजूरी दी गई है।

Sainik school to be opened in Bihar
बिहार में खोला जाएगा सैनिक स्कूल

कुल 100 सैनिक स्कूल खोलने का एलान

इसको लेकर सरकार ने बजटीय भाषण में निजी भागीदारी में कुल 100 सैनिक स्कूल खोलने का एलान किया था। लेकिन फेज वाइज अलग-अलग राज्यों में मंजूरी दी जाएगी।

Announcement to open a total of 100 Sainik Schools
कुल 100 सैनिक स्कूल खोलने का एलान

बिहार में यह स्कूल समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में खोला जायेगा। मंजूरी मिलने के बाद समस्तीपुर के रोसड़ा निवासी खासे उत्सहित हैं। यहां बटहा गांव स्थित सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में सैनिक स्कूल खोला जाएगा।

रोसड़ा के लोगों ने कहा धन्यवाद

रोसड़ा के लोग इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं क्योंकि 12 एकड़ में स्थापित सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर की स्थापना बटहा निवासी डॉ रामस्वरूप महतो ने की थी।

Sainik School to be opened in Sundari Devi Saraswati Vidya Mandir
सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में खोला जाएगा सैनिक स्कूल

हालाँकि अब वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वर्ष 1998 में वो वो इलाके की तकदीर बदलने के लिए स्कूल की नीव डाली थी।

डॉ रामस्वरूप पेशे से चिकित्सक थे जो कि विदेश में रहकर भी रोसड़ा से लगाव रखते थे और इसी वजह से उन्होंने स्कूल की परिकल्पना की थी।

12 एकड़ में फैला है कैंपस

स्कूल की स्थापना आरएसएस के तर्ज पर की गई थी क्योंकि वो आरएसएस विचारधारा के थे। स्कूल की स्थापना के बाद यह स्कूल लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर रहा और हजारों छात्रों ने यहां से पढ़ाई कर ऊंचा मुकाम हासिल किया।

The campus is spread over 12 acres
12 एकड़ में फैला है कैंपस

यहां कैम्पस 12 एकड़ में फैला है और स्कूल का अपना विशाल भवन, बड़ा कैम्पस, शानदार हाईटेक लाइब्रेरी,और भव्य छात्रावास निर्मित है।

यहां फिलहाल 1250 छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। जबकि 40 शिक्षक और 75 कर्मचारी भी सेवा दे रहे हैं। विद्यालय सीबीएसई से एफिलिएटेड है और यहां प्लस 2 तक की पढ़ाई दूर-दूर से आए बच्चे कर रहे हैं।

बिहार के लिए भी बड़ी उपलब्धि

फिलहाल स्कूल का संचालन ट्रस्ट और विद्या भारती के द्वारा किया जा रहा है। यहां विद्या भारती के ही पदाधिकारी सचिव और ट्रस्ट के सदस्य अध्यक्ष हुआ करते हैं।

Big achievement for Sainik School Bihar
सैनिक स्कूल बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि

केंद्र सरकार के इस तोहफे के बाद ना सिर्फ रोसड़ा के लिए खुशी की बात है, बल्कि बिहार के लिए भी बड़ी उपलब्धि है।

क्योंकि बिहार का सैनिक स्कूल झुमरी तिलैया झारखंड विभाजन के बाद झारखंड को मिल गया और बिहार में फिलहाल ना तो नेतरहाट हैं और ना ही सैनिक स्कूल ऐसे में रक्षा मंत्रालय का एक स्कूल बिहार को 2 दशक बाद नसीब हो रहा है।