बिहार में प्रिंसिपल के तबादले पर फुट फुट कर रोए बच्चे, 6 महीने में ही बदल दी थी स्कूल की तस्वीर

Saharsa School Children Wept Bitterly On The Transfer Of The Principal

बिहार में सहरसा के सरकारी विद्यालय के प्राचार्य की विदाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल के सभी बच्चे अपने शिक्षक के तबादले पर भावुक होकर रोते और बिलखते नजर आ रहे है।

ऐसा कभी-कभी ही देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर हेडमास्टर से लिपट कर रोते हुए इन बच्चे-बच्चियों का वीडियो देख लोग भावुक हो रहे हैं।

विदाई समारोह का हुआ था आयोजन

यह वायरल वीडियो सहरसा जिले के सोनपुरा मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है। जहां मध्य विद्यालय सोनपुरा के प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह का तबादला होने के बाद स्कूल प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया है।

Rajeev Kumar Singh, Principal of Middle School Sonpura
मध्य विद्यालय सोनपुरा के प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह

इसमें न सिर्फ सोनपुरा मध्य विद्यालय के शिक्षक और छात्र मौजूद रहे बल्कि आसपास के कई स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल भी मौजूद थे।

6 महीने पहले हुआ था तबादला

राजीव कुमार सिंह का तबादला 6 महीने पहले हेडमास्टर के तौर पर मध्य विद्यालय सोनपुरा में हुआ था। अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने ना सिर्फ स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया बल्कि सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को मिलने वाली योजनाओं का भी भरपूर लाभ दिलाया।

इतना ही नहीं स्कूल के समय वह हेडमास्टर के साथ-साथ एक अभिभावक के रूप में भी बच्चों से जुड़े रहें।

प्राचार्य की भी आंखें हुई नम

6 महीने के कार्यकाल में राजीव कुमार सिंह को दूसरे शिक्षकों और बच्चों के साथ बहुत जुड़ाव हो गया। यही जुड़ाव बच्चों को दिल को छू गया, जिस वजह से वो अपने हेडमास्टर राजीव कुमार सिंह के तबादले के बाद खुद को रोक नहीं पाए और फुट फुट कर रोने लगे।

प्राचार्य को नहीं जाने देने की जिद्द पर बच्चे भावुक हो गए. बच्चों को भावुक देख कर प्रिंसिपल राजीव कुमार सिंह की भी आंखें नाम हो गई। आज के वक्त में ऐसे भावुक क्षण एक शिक्षक और छात्र के बीच बहुत ही कम देखने को मिलते है।

perfection ias upsc batch
प्रमोटेड कंटेंट