बिहार में बनेगा अनोखा मंदिर, सचिन तेंदुलकर की लगेगी मूर्ति, सचिन तेंदुलकर ही करेंगे उद्घाटन

क्रिकेट में जब भी किसी फैन के बारे में बात होगी तो वहाँ सचिन के फैन सुधीर गौतम का नाम जरूर आएगा, बिहार के रहने वाले सुधीर अब बहुत ही जल्द अपने गांव में अपने भगवान सचिन तेंदुलकर का मंदिर बनवाने जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर स्थित कांटी थाना के दामोदरपुर गांव में अपने भगवान सचिन तेंदुलकर का मंदिर बनाएंगे। मंदिर में सचिन तेंदुलकर का संगमरमर की भव्य मूर्ति स्थापित करेंगे। इतना ही नहीं सुधीर की इच्छा है कि खुद सचिन ही इस मंदिर का उद्घाटन करें।
भगवान और भक्त के बीच का मामला
सुधीर चाहते हैं कि चार साल के अंदर अंदर यह मंदिर बनकर तैयार हो जाए। उन्होंने इसके लिए किसी से भी मदद स्वीकारने या मांगने से इंकार किया है, सुधीर कहते है यह भक्त और भगवान के बीच का मामला है। एक भक्त अपने भगवान को इस रूप में कृतज्ञता ज्ञापित करना चाह रहा है। सुधीर इस मंदिर के लिए थोड़ा बड़ा कैंपस चाह रहे हैं। जिससे भविष्य में यदि तेंदुलकर के अन्य भक्त भी यहां पहुंचने लगें तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी से दो चार नहीं होना पड़े।
इन दिनों घर पर ही रह रहे सुधीर
सुधीर बताते है कि देश के अलग अलग जगहों पर फिल्मी अभिनेताओं से लेकर अलग तरह के लोगों का मंदिर बना हुआ है, उसे ही देखकर मुझे सचिन का मंदिर बनाने की प्रेरणा मिली है। इसे पूरा करने में मुझे जो भी परेशानी होगी मैं उसे उठाने के लिए तैयार हूं। कोरोना संक्रमण और क्रिकेट में फैंस पर पाबन्दी को लेकर इन दिनों सुधीर गौतम अपने घर पर ही है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि आनेवालों दिनों में स्थिति सुधरेगी और वे फिर से मैदान में मौजूद रहेंगे।