Rozgar Mela: बिहार के बेरोजगारों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, इन जिलों में लगेगा जॉब कैंप, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Rozgar Mela In These Districts Of Bihar

बिहार में रोजगार ढूंढ रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। नौकरी की तलाश में भटक रहे राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है।

नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशालय, श्रम संसाधन विभाग, बिहार के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है।

बिहार के कई जिलों में लगेगा रोजगार मेला

Employment fair will be held in many districts of Bihar
बिहार के कई जिलों में लगेगा रोजगार मेला

दरअसल बिहार के कई जिलों में निजी कंपनियों द्वारा रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को नौकरी प्रदान की जा रही है। इस वर्ष कई निजी कंपनियों ने प्रदेश के कई बेरोजगार युवाओं को नौकरी देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया है।

इसी क्रम में विभिन्न जिलों में नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। श्रम संसाधन विभाग के अनुसार सहरसा में दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मेला जबकि सुपौल, मधुबनी और मधेपुरा में एक दिवसीय जिला स्तर मेला का आयोजन होगा।

वहीं पूर्णिया में 28 और 29 नवंबर 2023 को प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मेला का आयोजन किया गया, जहां हजारों युवाओं ने विभिन्न कंपनियों में अपना आवेदन दिया।

कब और कहाँ लगेगा जॉब कैंप?

विभाग के आदेशानुसार मधुबनी के जिला परिषद कैंपस में 30 नवंबर 2023 को, सुपौल के संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय में 01 दिसंबर 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।

वहीं 04 दिसंबर 2023 को मधेपुरा के संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय (सदर प्रखंड, मधेपुरा के बगल) में नियोजन मेला का आयोजन होगा।

इसके अलावा सहरसा के आउटडोर स्टेडियम में 07 और 08 दिसंबर 2023 को नियोजन मेला लगाया जाएगा। मालूम हो की बिहार में इस साल 37 रोजगार मेले लगेंगे

अपरेंटिस के 100 खाली पदों पर होगी भर्ती

मधुबनी जिला नियोजनालय द्वारा जिला परिषद कैंपस में 30 नवंबर 2023 को लगाए जा रहे जॉब कैंप में आमधने प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा रिहाव पॉलीमर लिमिटेड कंपनी में अपरेंटिस के 100 खाली पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

इसके लिए दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई एवं केवाईपी (कुशल युवा प्रोग्राम) उत्तीर्ण केवल पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी।

कितनी मिलेगी सैलरी?

इसके लिए अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 25 वर्ष तक निर्धारित किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 13 हजार प्लस 1500 रुपये व अन्य सुविधा दी जाएगी।

इस नियोजन कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन आवश्यक है। आवेदक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ अपना बायोडाटा एवं पासपोर्ट साइज फोटो साथ में अवश्य लाएं।

और पढ़े: Patna Pustak Mela : पटना में लगा अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला, सस्ता से सस्ता मिल रहा है किताब

और पढ़े: Sonpur Mela 2023 के लिए Bihar Tourism ने पेश किया 3 स्पेशल पैकेज, मेहमान बनकर स्विस कॉटेज में बिताए रात

एनसीएस पोर्टल पर कैसे करे रजिस्ट्रेशन?

बिहार रोजगार मेले के अंतर्गत आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी नियोजन स्थल पर भी निबंधन करवा सकते हैं।

  1. एनसीएस (National Career Service) पोर्टल पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.ncs.gov.in पर जाना होगा।
  2. एनसीएस की वेबसाइट पर जाने के बाद अभ्यर्थियों को वहां दिए गए साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन के लिए विकल्प दिया होगा। आपको Jobseeker के विकल्प को चुनना होगा।
  4. ऑप्शन चुनने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
  5. इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी। जैसे की आपका नाम ,आधार नंबर ,मोबाइल नंबर इत्यादि।
  6. मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन वेरीफिकेशन के लिए एक फॉर्म खुल कर आपके सामने आएगा।
  8. इसमें आपको अपने द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन का वेरिफिकेशन करना होगा।
  9. रजिस्ट्रेशन वेरीफिकेशन के लिए आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा।
  10. इस कोड को फॉर्म में दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

और पढ़े: बिहार में BPSC पास 30000 शिक्षक नहीं बनना चाहते मास्टर, Teacher Joining के आंकड़े से हैरान शिक्षा विभाग, जानिए वजह

और पढ़े: Bihar School Time Table 2024: बिहार में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे स्कूल, सरकार ने जारी किया नया टाइम टेबल