बिहार में मिथिलांचल और राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का बदला रूट, रेलवे ने जारी किया पूरा लिस्ट

बिहार के रेल यात्रियों के लिए जरुरी अपडेट निकल कर सामने आ रही है. यात्रा करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ले क्यूंकि ये सुचना आपके काम की होने वाली है.
रेलवे द्वारा बिहार से आने-जाने वाली मिथिलांचल एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़ राजधानी सहित कई अन्य ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव कर दिया गया है. रेलवे ने इन ट्रेनों का पूरा लिस्ट शेयर किया है.
बिहार में कई ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव
बिहार में कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसके पीछे की मुख्य वजह दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के शिशो स्टेशन पर एनआई कार्य और पूर्वोत्तर रेलवे के चांगसारी एवं आगियाठरी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य है.
जिन ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है, उनमें दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, मिथिलांचल एक्सप्रेस, हैदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन इत्यादि शामिल है. आईये देखते है सभी ट्रेनों का अपडेटेड रूट और समय.
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने शेयर की जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 फरवरी 2024 को कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जाएगा. वहीँ 06 फरवरी को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल रक्सौल से 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.
इसके बाद 07 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस हावड़ा से 90 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी साझा की.
इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव
इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है, जो कुछ इस प्रकार है:
- 03 फरवरी को हैदराबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी.
- 03 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी.
- 04 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी.
परिवर्तित मार्ग से राजधानी एक्सप्रेस का होगा परिचालन
वहीँ 02, 03, 05, 06 और 07 फरवरी 2024 को नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस और 02 से 07 फरवरी तक नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस न्यू बंगाईगांव जं.-गोवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जाएगी.
इसके अलावा 03, 04, 06 और 07 फरवरी 2024 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 07 फरवरी तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 04 फरवरी को अगरतला से खुलने वाली ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल बंगाईगांव जं. के रास्ते चलाई जाएगी.
बिहार की 27 स्पेशल ट्रेनों का हुआ विस्तार

इसके साथ साथ बिहार के 27 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया गया है:
- पटना-थावे स्पेशल: 30 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी.
- थावे-पटना स्पेशल: 30 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी.
- पटना-पुरी स्पेशल : 25 फरवरी तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
- पुरी-पटना स्पेशल : 26 अप्रैल तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.
- पटना-हावड़ा स्पेशल : 28 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.
- हावड़ा-पटना स्पेशल : 28 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.
- दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल : 25 अप्रैल तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी.
- सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल : 28 अप्रैल तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.
- 03245 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल : 24 अप्रैल तक हर बुधवार को चलेगी.
- 03246 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल : 26 अप्रैल तक हर शुक्रवार को चलेगी.
- 03251 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल : 29 अप्रैल तक हर रविवार व सोमवार को चलेगी.
- 03252 एसएमवीबी, बेंगलूरु-दानापुर स्पेशल : 01 मई तक हर मंगलवार व बुधवार को चलेगी.
- 03259 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल : 30 फरवरी तक हर मंगलवार को चलेगी.
- 03260 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल : 02 अप्रैल तक हर गुरुवार को चलेगी.
- 03247 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल : 25 फरवरी तक हर गुरुवार को चलेगी.
- 03248 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल : 27 अप्रैल तक हर शनिवार को चलेगी.
- 03241 दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल : 26 अप्रैल तक हर शुक्रवार को चलेगी.
- 03242 एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल : 28 अप्रैल तक हर रविवार को चलेगी.
- सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल : 27 मार्च तक हर बुधवार को चलेगी.
- पटना-सिकंदराबाद स्पेशल : 29 अप्रैल तक हर सोमवार व बुधवार को चलेगी.
- हैदराबाद-पटना स्पेशल : 01 मई तक हर बुधवार को चलेगी.
- सिकंदराबाद-पटना स्पेशल : 26 अप्रैल तक हर शुक्रवार को चलेगी.
और पढ़ें: BPSC TRE: बिहार में इस साल दो बार होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा, केके पाठक ने दी बड़ी खुशखबरी
और पढ़ें: बोर्ड परीक्षा के लिए यह कलम है बेस्ट, टॉपर्स ने बताया कलम चुनते वक्त क्या गलती करते है आम विद्यार्थी