Train Alert: दरभंगा, नई दिल्ली और जयनगर सहित इन ट्रेनों के बदले रूट, देखिए पूरी लिस्ट

Route changed for these trains including Darbhanga, New Delhi and Jaynagar

Train Alert: आपको बता दें की भारतीय रेलवे विश्व की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है। जहां हर रोज करोड़ों लोगों द्वारा अलग-अलग जगहों के लिए यात्राएं की जाती हैं। और इतनी बड़ी रेल व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना भी एक बहुत ही मुश्किल काम है।

इसलिए कई बार मरम्मत और कई विशेष कार्यो के कारण ट्रेनों को रोकना तथा उनके रूट भी बदलना पड़ जाता है। और हो सकता है आपको भी कई बार इन समस्याओं का सामना करना पड़ा हो, इसलिए यात्रा से पहले ही अपने रेल रूट की जानकारी रखना आवश्यक होता है।

अगर आप भी दरभंगा और जयनगर जैसे जगहों से  यात्रा करते हैं या करने वाले हैं, तो आज की खबर आपके लिए है क्योंकि कई ट्रेनों के रेल रूटों में बदलाव किया गया है। जिसमें दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन को अब अलग रूट से चलाया जाएगा।

और साथ ही साथ जयनगर से रवाना होने वाली जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को भी अलग-अलग रूटों पर दौड़ाया जाएगा। चलिए अब जानते हैं आखिर क्या है कारण रेल रूट को बदलने का

दरभंगा-नई दिल्ली रेल रूट में बदलाव

ट्रेनों के रेल रूट में बदलाव को लेकर रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा यह खबर दी गई कि वाराणसी रेलवे के पूर्वोत्तर भटनी यार्ड में कुछ महत्त्वपूर्ण इंजीनियरिंग काम हो रहे हैं, और जितनी भी ट्रेनें उस मार्ग से गुजरती हैं उन सब के  रूट में परिवर्तन किया गया है।

देवघर से दिल्ली जाने वाली और जयनगर से अमृतसर जाने वाली ट्रेनों के अलावा और कई ट्रेनों के रूट को बदला गया है, चलिए अब आपको बदले हुए  रेल रूटों की जानकारी देते हैं विस्तार से।

किस रूट से कौन सी ट्रेन

रेलवे विभाग के CPRO द्वारा  बताया गया है की, दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन को जुलाई के महीने में 20, 21, 27, 31 और 03 अगस्त को गाड़ी संख्या 02569 को बदले हुए रूट मुजफ्फरपुर से होते हुए नरकटियागंज गोरखपुर और कैंट से होते हुए परिचालित किया जाएगा।

और वहीं जयनगर से अमृतसर के लिए चलने वाली गाड़ी नंबर 14674 को 23 व 30 जुलाई को रेल रूट बदलकर गोरखपुर से कैंट, कप्तानगंज, सीवान के रूट पर चलेगी।वहीं सीतामढ़ी से आनंद विहार के लिए चलने वाली टर्मिनल एक्सप्रेस को आने वाली 20, 24, 27, 31 जुलाई और 3 अगस्त को छपरा से होते हुए बलिया और इंदिरा रूट से परिचालित किया जाएगा।

साथ ही दिल्ली से सहरसा तक चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12554 को भी अब 23, 26 और 30 जुलाई को कैंट से कप्तानगंज और सीवान रूट पर चलाया जाएगा।कटिहार से अमृतसर तक लिए चलने वाली एक्सप्रेस 15707 को आने वाली 23, 26, 30 जुलाई और 02 अगस्त को सीवान से होते हुए कप्तानगंज, गोरखपुर और कैंट के रास्ते दौड़ाया जाएगा।

वहीं बरैनी से नई दिल्ली के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन 02563 को 20, 24, 27, 31 जुलाई और 03 अगस्त को रेल रूट बदलकर मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज, गोरखपुर, कैंट पर चलेगी।लखनऊ जंक्शन से लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12530 को अब 24 और 31 जुलाई को कैंट से कप्तानगंज और सीवान रूट पर चलाया जाएगा।