बतौर कप्तान विराट कोहली ने जो पूरे करियर में नहीं किया वो निराशाजनक काम अब तक 3 बार कर बैठे हैं रोहित शर्मा!

तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हरा दिया है। 247 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 146 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। भारत के फूल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा भारत को लगातार मैच जितवा रहे थे। परंतु टी20 सीरीज के आखरी मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और अब दूसरे वनडे मुकाबले में बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा ने अब तक 15 वनडे मुकाबलों में कप्तानी की है। विराट कोहली जब अपनी कप्तानी के दौरान जब रेस्ट पर होते थे तो कई बार रोहित ने टीम इंडिया की कमान संभाली है। रोहित शर्मा ने अपने कप्तानी के छोटे से करियर में ही एक रिकॉर्ड बना दिया है जो शायद उनको पसंद न आए।

रोहित के वनडे कप्तानी के छोटे से करियर में यह तीसरी बार हुआ है जब टीम इंडिया 150 रन के अंदर सिमटी है। वहीं बात कोहली की करें तो उन्होंने 95 वनडे मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की है और एक भी बार टीम 150 के अंदर ऑलआउट नहीं हुई है।

विराट कोहली को खराब प्रदर्शन के चलते आलोचनाओं का शिकार होना पढ़ा है परंतु उनके आंकड़े हर फॉर्मेट में अभी भी बरकरार है। रोहित की कप्तानी में सबसे पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 113 रनों पर सिमटी थी, इसके बाद न्यूजीलैंड ने 2019 में भारत को मात्र 92 रनों पर ऑलआउट किया था। इसके बाद अब कल के मुकाबले में भारतीय टीम 146 रनों पर ही सिमट गई।