VIDEO: रोहित शर्मा के विकेट पर मचा बवाल, थर्ड अंपायर के निर्णय ने सभी को चौंकाया

आईपीएल 2022 का 56वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जहाँ लगातार अपने प्रदर्शन से सभी को निराश कर रही मुंबई इंडियंस की एक बार फिर से हार हुई है। निर्धारित 20 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 17.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। KKR ने इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 52 रन से हरा दिया।
किसी भी नहीं हुआ विश्वास
इस मुकाबले में अंपायरिंग को लेकर एक बार फिर से विवाद हो गया जब थर्ड अंपायर ने रोहित शर्मा को आउट दिया, रोहित शर्मा को आउट दिए जाने के बाद मेंटर महिला जयवर्धने , रोहित शर्मा की पत्नी रितिका और आकाश अम्बानी निराश नजर आए।
थर्ड अंपायर ने सुनाया विवादित फैसला
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित शर्मा ने पहले ओवर की 4 गेंद पर 2 रन बनाये जिसके बाद वह टिम साउदी के इस ओवर की आखिरी गेंद पर आउट करार दिए गए, विकेट कीपर जैक्शन ने टीम सऊदी की गेंद को कलेक्ट किया और अंपायर को अपील किया । ग्राउंड अंपायर ने रोहित शर्मा को साफ़ साफ़ नॉट आउट का निर्णय सुनाया।
गेंद बल्ले से दूर
हालाँकि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अंपायर से DRS की मांग कर दी और अंततः फैसला कोलकाता के हिस्से में ही आया। थर्ड अंपायर जब बॉल और बैट के संपर्क का पता लगा रहे थे तब अल्ट्रा एज में देखा गया कि हल्का सा स्पाइक आई है। लेकिन विवाद तब गहराया जब गेंद बल्ले से दूर थी और तभी अल्ट्रा एज शो होने लगा और रोहित को विश्वास नहीं हुआ की उन्हें आउट करार दे दिया गया है ।
वायरल हो रहा है वीडियो
https://twitter.com/VinayShu1998/status/1523719290696114177
तीसरे अंपायर के इस निर्णय के बाद सोशल मीडिया पर अंपायरिंग के स्तर को लेकर काफी कुछ लिखा जा रहा है, रोहित शर्मा के फैंस इस निर्णय से काफी दुखी है और कही न कही रोहित शर्मा का विकेट जल्द गिरने से मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा था।