VIDEO: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी, अपने फेवरेट शॉट पर हुए आउट

भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 का आखिरी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है। लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से सस्ते में आउट हो गए। रोहित शर्मा अब तक इस टूर्नामेंट में फ्लॉप ही रहे है, इस मैच में वह चौथे ओवर में पुल शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा दिया है। रोहित 13 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित भले ही बतौर बल्लेबाज फेल रहे लेकिन उन्होंने कप्तान के तौर पर एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। रोहित जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के खाल क्लब में शामिल हो गए। यह बतौर कप्तान उनका 50वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। टीम ने दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया है। जिम्बाब्वे ने वेलिंगटन मास्काद्जा और टॉनी मुनयोंगा को मिल्टन शुम्बा और ल्यूक जोंगवे की जगह टीम में शामिल किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, टोनी मुनयोंगा, रयान बर्ल, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी

ये भी पढ़ेंVIDEO: शाकिब अल हसन के विकेट पर मचा बवाल, थर्ड अंपायर के फैसले पर उठा सवाल