बढ़ती महंगाई के खिलाफ आरजेडी का हल्लाबोल, 18 और 19 जुलाई को सड़क पर उतरेगी राजद

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर गरीबों का खून चूसने का काम कर रही हैं। लगातार पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं। आने वाली 18 तारीख को बिहार के सभी प्रखंडों में हम इसका विरोध प्रदर्शन करेंगे और 19 तारीख को हर जिला मुख्यालय में इसका विरोध करेंगे। तेजश्वी यादव ने अपने ट्वीटर हैंडल से खुद इसकी जानकारी दी है।

बुधवार को पटना में तेजश्वी यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाया जिसमें उन्होंने  बिहार में महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करने का एलान किया, प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा 18 जुलाई को सभी प्रखंड और 19 जुलाई को बिहार के सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. तेजस्वी ने कहा कि सरकार में आने से पहले एनडीए के लोग महंगाई काम करने का वादा करते थे। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, अगर ईंधन की कीमत बढ़ रही है तो अन्य चीजों की भी कीमतें बढ़ रही हैं।