BPSC TRE 2023: CTET, B.Ed जैसी परीक्षाओं में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को राहत, अब रिजल्ट आने तक BPSC ने दिया मौका

relief to candidates appearing in exams like ctet bed

बीपीएससी के अध्यक्ष ने बिहार शिक्षक भर्ती के लिए CTET, B.Ed जैसी परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि – “बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपीयरिंग (CTET, B.Ed etc) अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता साबित करने के लिए जितना संभव हो सकेगा पर्याप्त समय दिया जाएगा।” आईये जानते है इससे सबंधित पूरी जानकारी।

बीपीएससी टीआरई के नतीजे घोषित नहीं

गौरतलब है की बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.70 लाख पदों पर भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया गया था।

इस भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। अभी तक बीपीएससी टीआरई के नतीजे घोषित नहीं किए गए है। हालाँकि इस बीच आयोग ने माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन का कार्य 4 सितंबर 2023 से शुरू कर दिया है।

अभ्यर्थियों के लिए राहत का ऐलान

ऐसे में उन अभ्यर्थियों के मन में आशंका के बादल मंडरा रहे थे जो बीएड या सीटीईटी अपीयरिंग स्तर पर टीआरई परीक्षा में शामिल हुए है। इन अभ्यर्थियों को ये आशंका थी की कहीं बीपीएससी जल्द ही शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन कार्य सीटीईटी व बीएड रिजल्ट आने से पहले ही न करा ले जिससे वे अपनी अर्हता साबित नहीं कर पाएंगे।

ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अब आयोग ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। जिससे कि अर्हता साबित करने के लिए उनकी अपीयरिंग परीक्षाओं के नतीजे घोषित होकर आ जाएं।

बीपीएससी अध्यक्ष की ओर से पहले किए गए ट्वीट से पता चलता है कि कुछ लोग बीपीएससी टीआरई-डीवी रद्द कराने की मांग भी कर रहे थे। लेकिन अब शायद अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की चिंता नहीं होगी।

बढ़ाई गई आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि

इसके अलावा हाल ही में BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का आसंर- की अपने वेबसाइट पर अपलोड किया था। बीपीएससी शिक्षक आसंर-की (BPSC Teacher Answer Key 2023) पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए पहले 5 से 7 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था।

लेकिन अब आयोग ने इस संबंध में एक बड़ा फैसला लेते हुए इसकी तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी बीपीएससी की साइट के माध्यम से 11 सितंबर 2023 तक प्रामाणिक स्रोत या साक्ष्य के साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?

  1. सबसे पहले तो आपको बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपने डैशबोर्ड पर लॉगिन करना होगा, इसके लिए आपको आपने यूजर नेम और पासवर्ड की जरूरत होगी।
  3. इसके बाद आपको उस प्रश्न का चयन करना होगा जिस पर आप ऑबजेक्शन करना चाहते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए उस उस प्रश्न संख्या पर क्लिक करना होगा।
  4. आपत्ति दर्ज कराने के लिए इसके बाद आपको ऑब्जेक्शन को सपोर्ट करने वाले दस्तावेज प्रमाण को भी अपलोड करना होगा।
  5. सके बाद निर्धारित शुल्क जमा कर दें।
  6. इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

और पढ़े: ATM Card की झंझट खत्म, अब सीधे PhonePe और PayTM स्कैन करके निकाले कैश; देखें वीडियो

और पढ़े: Google के पॉलिसी में हुआ बड़ा बदलाव, बंद हो जायेगा आपका Gmail Account? बचने के लिए आज ही कर ले यह जरूर सेटिंग

और पढ़े: Kitchen Tips: अब लम्बे समय तक फ्रेश और ताजा रहेगी भिंडी, फॉलो कीजिए ये आसान से टिप्स नहीं होगी जल्दी खराब