Reliance Jio Bharat V2: रिलायंस जियो ने लांच किया 999 रुपए का 4G फोन, 123 रुपए का मंथली रिचार्ज, जानिए और भी खासियत

Reliance Jio Bharat V2 4g Phone

Reliance Jio Bharat V2 4g Phone: बजट डाटा पैक के बाद अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नया 4जी फोन (New 4G Phone) जियो भारत V2 (Jio Bharat V2) लॉन्च कर दिया है।  मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी ने जियो भारत को 999 रुपये (Jio Bharat Price) में भारतीय बाजार में उतरा है।

इसके पीछे रिलायंस जियो का इरादा जियो भारत को देश के 6500 तहसीलों पर ले जाने का है। कंपनी ने जियो भारत V2 4जी फोन (Jio Bharat 4G Phone) के दम पर 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

जिसके तहत कंपनी ने 7 जुलाई से जियो भारत का बीटा ट्रायल शुरू करने का ऐलान किया है। आईये जानते है इस फ़ोन की विशेषता, कीमत और खासियत (Jio Bharat V2 Price Features Specifications)……..

Jio Bharat के लिए सबसे सस्ता मासिक रिचार्ज प्लान

जियो भारत फ़ोन को रिलायंस जियो कंपनी सबसे सस्ता फोन होने का दावा कर रही है। फिलहाल यह फोन 999 रुपये के दाम पर बाजार में उपलब्ध है। कंपनी ने जियो भारत के लिए मासिक रिचार्ज प्लान (Jio Bharat Monthly Recharge Plan) भी सबसे सस्ता रखा है।

Reliance Jio Bharat V2 4g Phone First Look
रिलायंस जियो भारत V2 4जी फोन की पहली झलक
Source: Reliance Jio

आपको 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए मात्र 123 रुपये चुकाने होंगे। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन आधा जीबी के हिसाब से 14 जीबी 4जी डेटा भी मिलेगा।

जियो के इस प्लान की तुलना दूसरे ऑपरेटर्स से करें, तो उनके वॉयस कॉल और 2जीबी वाले मासिक प्लान्स की शुरुआत 179 रुपये से होती है। इसके साथ ही, जियो भारत के वार्षिक प्लान (Jio Bharat Yearly Recharge Plan) के तहत ग्राहक को 1234 रुपये चुकाने होंगे।

25 करोड़ 2जी ग्राहकों पर Jio की नजर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी सार्वजनिक मंचों से 2जी मुक्त भारत की बाते करते रहे हैं। अब कंपनी ने 25 करोड़ 2जी ग्राहकों को 4जी में लाने के लिए ‘जियो भारत प्लैटफॉर्म’ (Jio Bharat Platform) भी लॉन्च किया है। इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल दूसरी कंपनियां भी 4जी फोन बनाने के लिए कर सकेंगी।

फिलहाल कार्बन ने इसका उपयोग शुरू भी कर दिया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2जी फीचर फोन की जगह लोग जल्द ही 4जी भारत सीरीज के मोबाइल पर आ जाएंगे।

आपको याद दिला दें कि 2जी ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी 2018 में भी जियोफोन (JioPhone) लेकर आयी थी। जियो फोन आज भी देश के 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों की पसंद बना हुआ है। जियो भारत V2 से भी कंपनी को यही उम्मीदें हैं। कंपनी ने 7 जुलाई से जियो भारत V2 का बीटा ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है।

Jio Bharat V2 Features: क्या है खासियत?

Jio Bharat V2 Features
Jio Bharat V2 Features
  • जियो भारत v2 फ़ोन मेड इन इंडिया है और इसका वजन मात्र 71 ग्राम है।
  • इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर हैं।
  • मोबाइल में 4.5 सेंमी की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टाॅर्च मिलती है।
  • भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक जियो भारत V2 में अपनी भाषा में काम कर सकेगा।
  • यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है।
  • ग्राहक जियो-पे के जरिये यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे।
  • जियो भारत V2 मोबाइल के ग्राहकों को जियो सिनेमा (Jio Cinema) के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन (Jio Saavn) के 8 करोड़ गानों का ऐक्सेस भी मिलेगा।