विक्रमशिला एक्सप्रेस का नियमित परिचालन शुरू, ब्रह्मपुत्र मेल और सूरत एक्सप्रेस का बदलेगा टाइम टेबल

Regular operation of Vikramshila Express started

12367 अप भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस शुक्रवार से नियमित रूप से चलने लगी है। 12368 डाउन आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस शनिवार से नियमित चलने लगेगी।

वहीं तीन महीने बाद 14 मार्च से ब्रह्मपुत्र मेल का भी नियमित रूप से चलने लगेगी। भागलपुर से विक्रमशिला एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार और आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को रद की गई थी।

Vikramshila Express will start running regularly from Saturday
विक्रमशिला एक्सप्रेस शनिवार से नियमित चलने लगेगी

गरीब रथ एक्सप्रेस का नियमित रूप से परिचालन शुरु

जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस का नियमित रूप से परिचालन गुरुवार से ही हो गई थी। इस ट्रेन को भी पिछले तीन महीने से भागलपुर से हर गुरुवार और आनंद विहार टर्मिनल से हर बुधवार रद की गई थी।

Regular operation of Garib Rath Express started
गरीब रथ एक्सप्रेस का नियमित रूप से परिचालन शुरु

यह ट्रेन भागलपुर से तीन मार्च एवं आनंद विहार टर्मिनल से दो मार्च से नियमित चलने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही भागलपुर से 10 मार्च तक हर गुरुवार एवं आनंद विहार टर्मिनल से नौ तारीख तक हर बुधवार को रद करने की संबंधी आधीसूचना जारी की गई थी।

सूरत एक्सप्रेस किया गया रद

इधर, भागलपुर और सूरत के बीच चलने वाली सूरत एक्सप्रेस (22948/22947) शुक्रवार को सूरत से और 14 मार्च को भागलपुर से नहीं चलेगी।

Surat Express canceled
सूरत एक्सप्रेस किया गया रद

दरअसल, नैनी सेक्शन में तीसरी लाइन के इंटरलाकिंग (एनआई) का काम होगा। एनआई काम के लिए ब्लाक लेने के कारण इस ट्रेन को रद किया गया है।

ब्रह्मपुत्र मेल 13 मार्च तक के लिए रद

इस ट्रेन के रद रहने से होली त्योहार पर परदेस घर लौटने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं तीन महीने बाद कामख्या और दिल्ली के बीच चलने वाली ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन एक मार्च से ही शुरू होने वाली थी।

Brahmaputra Mail canceled till March 13
ब्रह्मपुत्र मेल 13 मार्च तक के लिए रद

नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन में नैनी और प्रयागराज चौकी के बीच तीसरी लाइन के लिए एनआइ कार्य के कारण ही इस ट्रेन को 13 मार्च तक के लिए रद कर दिया गया है।