Bihar Weather Alert: बिहार में भारी बारिश को लेकर रेड और येलो अलर्ट, जानें किन जिलों में गरजेंगे बादल

राजधानी पटना समेत प्रदेश में बीते तीन दिनों से रुक-रुक हो रही वर्षा से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम सुहाना हो गया है। बुधवार को पटना समेत आसपास व अन्य जिलों में सुबह से ही मानसून मेहरबान बना रहा। धूप छांव के बीच रुक-रुक कर कभी तेज कभी मध्यम वर्षा तो कभी फुहार होती रही।

बिहार में मानसून अब पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है, राजधानी पटना समेत प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हुए बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। दूसरी तरफ कई हिस्सों में जल जमाव की भी समस्या धीरे धीरे बढ़ रही है।

मानसून के एक्टिव होने से मौसम सुहाना हो गया है, इसी बीच मौसम विभाग के तरफ से प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड व् येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को पटना समेत 20 जिलों में झमाझम वर्षा हुई।

गुरुवार को प्रदेश के चार जिले किशनगंज, अररिया, मधुबनी और सीतामढ़ी में झमाझम वर्षा के आसार हैं। पटना में मेघ गर्जन व हल्की वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 24 घंटों में मुजफ्फरपुर, वैशाली में वर्षा को लेकर रेड अलर्ट, गोपालगंज, सारण, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी में ऑरेंज अलर्ट व शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है।

Bihar Weather Report
Credit-DW

आकड़ों पर नजर डाले तो अभी भी बिहार में अब तक सामान्य से 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है, मौसम विभाग के अनुसार 1 जून से लेकर 8 अगस्त के बीच राज्य में औसत रूप से 566.6 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड है, लेकिन इस दौरान अब तक राज्य में 343.4 मिलीमीटर बारिश ही हुई है।

सूबे में कम बारिश के वजह से कई इलाकों में सुखाड़ जैसी स्थिति बन गई है, किसानों के लिए धान रोपनी में बड़ी समस्या हो रही है। हालाँकि पिछले कुछ दिनों से हुई लगातार बारिश के वजह से स्थिति में सुधार हुई है।