Bihar School Vacancy 2023: बिहार के सरकारी स्कूलों में 39000 से ज्यादा नए पदों पर होगी बहाली, जानिए डिटेल

बिहार में फिलहाल 1.70 लाख शिक्षक के पदों पर आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब ऐसे में बिहार के सरकारी विद्यालयों में 39000 से अधिक नए पदों पर भर्ती की खबर सामने आई है। जो बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित हो सकती है।
दरअसल बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8वीं तक के सरकारी स्कूलों में लगभग 39 हजार से अधिक रसोइयों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गये हैं। आईये जानते है इस भर्ती से जुड़ी और जानकारियां।
सभी विद्यालय शिक्षा समितियों को गाइड लाइन जारी
मध्याह्न भोजन निदेशालय ने नियुक्ति करने के लिए सभी विद्यालय शिक्षा समितियों को जरूरी गाइड लाइन और आदेश दिये हैं। आपको बता दे की रसोइयों की नियुक्ति स्कूलों में बच्चों की संख्या के आधार पर की जाती है।
जिसके लिए बाकायदा केटेगरी भी बनी हुई हैं। आवेदक स्त्री और पुरुष दोनों हो सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रसोइयों का मानदेय 1650 रुपये है।
शिक्षा समिति पोषण क्षेत्र से ही लिए जाएंगे आवेदन
ऑफिसियल जानकारी के अनुसार विद्यालय शिक्षा समिति पोषण क्षेत्र में ही योग्य आवेदकों से आवेदन मांगे जायेंगे। आवेदकों का चयन कर उन्हें मंजूरी के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारियोंं के पास भेजा जायेगा। वहीं मे उन्हें अंतिम मंजूरी मिलेगी। इधर, जिलों से मध्याह्न भोजन के रिक्त पदों की जानकारी मध्याह्न भोजन निदेशालय को भेज दी गयी है।
इस औपचारिक जानकारी के आधार पर नियुक्तियां की जा रही हैं। मध्याह्न भोजन निदेशालय ने 08 जुलाई से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेशित किया था। हालांकि औपचारिक तौर पर विद्यालय शिक्षा समिति चयन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू करेंगे।
महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता
आधिकारिक जानकारी के अनुसार रसोइयों की नियुक्ति में महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। इसमें पहली वरीयता विधवा महिला को दी जायेगी। हालांकि आवेदनार्थी पुरुष भी होंगे।
रसोइयों की नियुक्ति के लिए विद्यालय शिक्षा समिति रसोइयों की संख्या और उसके आवेदकों के आवेदन के लिए नोटिस चस्पा करेंगे। आवेदन उनके पोषक क्षेत्रों के ही होंगे। अनुसूचित जाति सहित अन्य आरक्षित वर्ग के लिए भी इसकी चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाती है।
भोजन प्रबंधन के लिए उठाया गया कदम
“विद्यालय शिक्षा समितियों को नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिये गये हैं। 31 जुलाई तक उन्हें नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा गया है। सभी स्कूलों में बेहतर भोजन प्रबंधन के लिए और भी कदम उठाये जा रहे हैं।
इसमें एक कदम रसोइयों की नियुक्ति भी है। शिक्षा विभाग इन नियुक्तियों के बाद भोजन की गुणवत्ता के संदर्भ में और भी उचित कदम उठायेगा।” – मिथिलेश मिश्र निदेशक मध्याह्न भोजन, बिहार