बिहार में 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के बाद इन विभागों में होगी 4 लाख पदों पर बहाली, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया ऐलान

recruitment on 4 lakh posts in these departments of bihar

फिलहाल बिहार में नौकरियों की बहार है। बिहार में 1.70 लाख शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया के तहत परीक्षा ली जा चुकी है। अब बिहार में जल्द ही विभिन्न विभागों के 4 लाख पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये बातें बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के स्थापना दिवस सह डायमंड जुबली समारोह के अवसर पर कही है। आईये जानते है उन्होंने रोजगार सबंधी बातों को लेकर क्या-क्या कहा?

देश को दिशा देने वाला राज्य रहा है बिहार

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस के स्थापना दिवस समारोह पर बोलते हुए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि – “बिहार देश को दिशा देने वाला राज्य रहा है। बौद्धिक स्तर हो या श्रम के स्तर पर बिहारियों ने देश को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।

10.64 जीडीपी बिहार के विकास का पैमाना है सतत विकास और संरचनात्मक विकास पर बिहार कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई बेरोजगारी और साम्प्रदायिकता देश की सबसे बड़ी समस्या है।

इस पर केंद्र सरकार बात नहीं करती। यह किसान मजदूर की समस्याओं पर चर्चा नहीं करती। जबकि बिहार में 1.75 लाख शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया के तहत परीक्षा ले ली गयी है।”

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में 4 लाख से अधिक पदों पर बहाली

तेजस्वी प्रसाद यादव ने आगे कहा कि – “हम आम लोगों के रोजगार की बात करते हैं। छात्रों का हित पढ़ने के बाद रोजगार में ही निहित है। बिहार सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में 4 लाख से अधिक पदों पर बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है।”

उन्होंने कहा कि – “बिहार सरकार ने वर्ष 2025 तक 10 लाख नौकरी व 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। इसकी तैयारी जोर-शोर चल रही है। विभागों की रिक्तियां की गणना की जा रही है। जिसमें से पांच लाख पूरी हो रही है।”

इसके साथ उन्होंने ये भी बोला की – “बिहार में शिक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है। शिक्षकों की 1.70 लाख से अधिक की बहाली किसी राज्य या केंद्र सरकार भी अब तक नहीं की है। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाई, सुनवाई व कार्रवाई की सरकार है।”

हम दो-दो मुख्यमंत्री के बेटे हैं, जंगलराज होता तो डिग्री बनवा लेते: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि – “कुछ लोग अपने स्वार्थ में बिहार को बदनाम कर रहे हैं। राजनीति में आने के बाद लोगों ने बोला अनपढ़ हैं। मैंने कहा जो होगा देखेंगे। हम तो स्पोर्ट्स मैन थे। ड्रॉप आउट हो गये। लेकिन हम दो-दो मुख्यमंत्री के बेटे रहे हैं।

लोग उस समय के सरकार को जंगल राज कहते हैं, लेकिन जब जंगल राज रहता तो हम डिग्री नहीं बनवा लेते। लेकिन प्रधानमंत्री तो हर चुनाव में अलग-अलग डिग्री देते हैं और डिग्री पर सवाल उठाने वालों को जेल भेज देते हैं।”

और पढ़े: Bihar Weather: बिहार में इस महीने पड़ेगी गर्मी या होगी अच्छी बारिश? जानिए कैसा रहेगा 14 दिनों तक मौसम का हाल

और पढ़े: Bihar School Holiday: बिहार सरकार ने मारी पलटी, बंपर मिलेगी सरकारी स्कूलो में छुटी; शिक्षा विभाग का नया आदेश हुआ जारी