झटपट बनाएं इंस्टेंट मग पास्ता और करे हंगर दूर, जाने रेसिपी

मुख्य भोजन के अलावा नास्ता हमारे डाइट का एक महत्वपूर्ण भाग होता है। पर कई बार जब हमें भूख लगती तो समझ नहीं आता कि हम क्या बनाये। तो चलिए आज हमआप को एक ऐसी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप को कम से कम समय लगे और साथ ही उसे आसानी से बनाया जा सके।

इंस्टेंट पास्ता बनाने की सामग्री

  • सामग्री- पास्ता- 1/2 कप
  • पानी-1/2 कप
  • चीज- पसंद के हिसाब से
  • मिल्क- 4 चम्मच
  • ऑरेगेनो- 1 छोटा चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

इंस्टेंट मग पास्ता बनाने की विधि:-

  • सबसे पहले आप एक माइक्रोवेव या ओवेन फ्रेंडली मग लें।

  • उसके बाद मग में पास्ता और पानी डालकर उसे 6 मिनट के लिए माइक्रोवेव में उबालें।

  • जब आपका पास्ता अच्छी तरह से उबल जाए, तो उसमें आधा कप दूध, चीज, चिली फ्लेक्स, नमक, और ओरिगैनो डालकर 3 मिनट तक उसे माइक्रोवेव में पका लें।

  • जब वह पक जाये उसके बाद पके हुए पास्ता को बाहर निकाल कर सभी चीजों को उस में मिक्स कर लें।

  • फिर आखिर में पास्ता के ऊपर चीज को अच्छी तरह से ग्रेट कर लें।

    और लीजिये कितनी आसानी से आपका मग पास्ता बन कर हो गया तैयार।
    Pasta In A Mug Recipe | Red Sauce Pasta Recipe by Memoir Mug - Cookpadतो ये थी आसान मग पास्ता की रेसीपी, जिसे आप बड़ी ही आसानी से तैयार कर सकती हैं। अगरआपको हमारा यह रेसिपी पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर  जरूर करें।