क्रुणाल ने हार्दिक पंड्या को आउट किया तो ऐसा था हार्दिक की पत्नी नताशा का रिएक्शन, वीडियो वायरल

आईपीएल के इतिहास में पहली बार हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या अलग अलग टीमों के साथ खेल रहे है, बीते दिनों पंड्या ब्रदर्स अपने टीम के डेब्यू मैच में आमने सामने हुए।
दो नई आईपीएल टीमें- लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस सोमवार को पहली बार मैदान पर उतरीं तो उसमें कई दिलचस्प पल देखने को मिले। ऐसा ही एक पल था जब पांड्या बंधुओं में बड़े भाई ने छोटे भाई को आउट कर दिया।
मैच की बात करें तो हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 5 विकेट से शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है, मैच में कई ऐसे लम्हे आए जिनको फैंस याद रखेंगे, लेकिन सबसे दिलचस्प रही दो भाइयों की टक्कर।
हार्दिक पंड्या जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब गेंद क्रुणाल पांड्या के हाथों में आई, इस ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक बड़ा शॉट खेलने की लेकिन क्रुणाल ने हार्दिक को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करा दिया।
क्रुणाल को भले ही विकेट मिल गया लेकिन उन्होंने ने इसका जश्न नहीं मनाया, जबकि सबसे दिलचस्प नजारा स्टैंड्स में देखने को मिला जहां हार्दिक की पत्नी नताशा मौजूद थीं, वो असमंजस में नजर आईं।
https://twitter.com/i/status/1508490202385612801
मैच के बाद जब विनिंग कप्तान हार्दिक पांड्या से इस बारे में सवाल पूछा गया तब हार्दिक ने कहा की परिवार खुश है, क्योंकि एक भाई को विकेट मिला, तो दूसरे को जीत।