UPI Cash Deposit: अब एटीएम की नहीं पड़ेगी जरुरत, UPI के जरिए कर सकेंगे जमा कैश

UPI Cash Deposit: यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब आपको के जरिए एक एक बड़ी सुविधा मिलने जा रही है।
इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली मौद्रिक नीति बैठक में एक बड़ा ऐलान किया है। आईये जानते है पूरी जानकारी।
UPI के जरिए कैश जमा करने की सुविधा
दरअसल आरबीआई की नई सुविधा के तहत बहुत जल्द आप UPI का इस्तेमाल करके अपने बैंक खाते में नगद राशि भी जमा कर सकेंगे।
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि – “जल्द ही यूपीआई के जरिए कैश जमा करने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर सकेंगे।”
कैश जमा करने लिए नहीं जाना पड़ेगा बैंक
शक्तिकांत दास ने कहा कि – “इस सुविधा से लोगों को बड़ी सहुलियत मिलेगी। कैश जमा करने लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही अगर आपसे बैंक दूर है तो आप यूपीआई के जरिए कैश जमा कर सकेंगे।
इसके अलावा PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्डधारकों को भी पेमेंट की सुविधा दी जाएगी। इन लोगों को थर्ड पार्टी के यूपीआई ऐप के जरिये यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा देने का भी प्रस्ताव किया गया है।”
जेब में एटीएम कार्ड रखने की नहीं पड़ेगी जरुरत
ऐसे में यदि यूपीआई के माध्यम से नकद जमा कराने की सुविधा उपलब्ध होती है, तो आपको जेब में एटीएम कार्ड रखने की समस्या से मुक्ति मिल सकती है।
इसके साथ ही आपको एटीएम कार्ड रखने, खोने या प्राप्त करने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। वहीँ अगर आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाता है, तो उसे ब्लॉक करवाने के बाद भी नकद जमा करने में कोई समस्या नहीं होगी।
कैसे काम करेगा UPI Cash Deposit?
अभी तक बैंक अकॉउंट में नगद राशि डिपॉजिट या निकालने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल होता है। लेकिन जब UPI की इस नई सुविधा के आने के बाद आपको डेबिट कार्ड की जरुरत नहीं पड़ेगी।
इसके लिए आरबीआई बहुत जल्द एटीएम मशीन पर यूपीआई की यह नई सुविधा जोड़ेगी। इसके बाद थर्ड पार्टी ऑनलाइन पेमेंट ऐप के इस्तेमाल से आप एटीएम मशीन से UPI के जरिए कैश डिपॉजिट कर सकेंगे।
और पढ़ें: Ola Solo: खुद से चलने वाली दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे शानदार AI फीचर्स
और पढ़ें: Gold on Record High: सोने की कीमत ने छुआ आसमान! 2024 में इतना ज्यादा चढ़ चुका है सोना