बिहार: पूर्णिया के लाल का कमाल, दुबई में आयोजित शो बिज अवार्ड 2021 में बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड

बिहार की माटी की खुशबू पूरे देश भर में फ़ैल रही है, हर दिन बिहार के किसी न किसी कोने से एक ऐसी खबर जरूर मिलती है जिसपर हमें बिहारी होने का गर्व होता है। कुछ ऐसी ही खबर एक बार और सुनाने को मिला जब बिहार की धरती से एक और लाल उभरा और जिसने अंतरराष्ट्रीय पटल पर बिहार समेत पूर्णिया का परचम लहराया।
जी हाँ, बिहार के पूर्णिया के रहने वाले रवि सुधा चौधरी को दुबई में आयोजित मिड-डे इंटरनेशनल शोबिज अवार्ड 2021 में आइकोनिक डेब्यूटेंट अवार्ड से नवाजा गया है।
बेहतरीन अभिनय के लिए मिला अवार्ड
रवि को फिल्म “सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर” में बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट आइकोनिक डेब्यूटेंट का अवार्ड मिला है, आपको बता दे की यह फिल्म डिजिटल प्लेटफार्म पर खूब धमाल मचा रही है।
गौरतलब है कि यह अवार्ड फंक्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित था, जिसमें बॉलीवुड से कई नामचीन सितारे भी शामिल थे। इनमें अभिनेता विवेक ओबरॉय, नेहा शर्मा, डेजी शाह, अदिति राव हैदरी, जरीन खान, उर्वशी राउटेला, रोहित राय सरीखे नामचीन सितारे शामिल हैं।
दो और फ़िल्में फ्लोर पर
अभिनेता रवि सुधा चौधरी पूर्णिया के नवरत्न हाता के निवासी स्वर्गीय रामानंद चौधरी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भूतपूर्व प्राचार्य, बीबीएम उच्च विद्यालय के सुपौत्र है, रवि पिछले कई सालों से फिल्म जगत में सक्रिय है।
अभिनेता रवि सुधा चौधरी ने बताया कि उनकी दो फिल्म शशांक और काशी टू कश्मीर अभी फ्लोर पर है। काशी टू कश्मीर कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। इसके अलावा जनवरी में वो एक वेबसिरीज में भी नजर आएंगे।
सीतापुर से मिली पहचान
रवि “रुद्रांश इंटरटेनमेंट” नाम की एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते है वहीं एमएक्स-प्लेयर जैसे बड़े प्लेटफार्म पर प्रदर्शित इनकी फिल्म “सीतापुर” दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई। करीब दो महीने पहले रिलीज़ हुई इस फिल्म को बिहार और उत्तर प्रदेश के लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
जहाँ से उन्हें एक अलग पहचान मिली। आने वाले समय में रवि सुधा चौधरी ने कई और बड़ी फिल्में साइन की हैं, जिनकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।