Raw Chief Ravi Sinha: बिहार का IPS बेटा बना RAW चीफ, जासूसी के दुनिया में ऐसा नाम जिसे सुनते ही दुश्मनों के छूट जाते हैं पसीने

Raw Chief Ravi Sinha-एक बार फिर बिहार के लाल का कमाल पूरे देश में देखने को मिला है रवि सिन्हा यह वह नाम है जो हर किसी के जुबा पर चढ़ा है और इसी नाम के साथ पूरा बिहार गौरव महसूस कर रहा है आपको बता दें कि बिहार के रहने वाले रवि सेना को आज केंद्र सरकार के द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है|
कौन है रवि सिन्हा
बिहार के ये लाल Raw( एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के नए चीफ बनाए गए हैं|जिनकी चर्चा आज हर तरफ हो रही है,हर कोई इसके बाद से यह जानना चाह रहा है कि रवि सिन्हा कौन है?तो आपको बता दें कि 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा बिहार के भोजपुर जिला के रहने वाले हैं इनकी पढ़ाई दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से हुई है|
ये भी पढ़े :- G20 Meeting: पटना आ रहे G-20 प्रतिनिधिमंडल का सामा-चकेवा, कजरी और सोहर से स्वागत
आईपीएस अधिकारी बने Raw चीफ
छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं रवि सिन्हा जो कि पिछले 7 सालों से Raw में ऑपरेशनल डिवीजन के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं उन्होंने कई क्षेत्रों में काम किया है उन्हें जम्मू कश्मीर पूर्वोत्तर जैसे उग्रवादी क्षेत्रों के अलावा आस-पड़ोस के घटनाक्रमों पर अच्छी पकड़ है |इनके लिए इनको जाना जाता है जहां उन्होंने समय के साथ अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया है और अपना लोहा मनवाया है|
सुर्खियां में है रवि सिन्हा
रॉ चीफ बनने के बाद रवि सिन्हा एक बार फिर सुर्खियों में है अब इनके जिम्मेवारी दोगुनी हो चुकी है| आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैरेट के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा को देश के रो का नया प्रमुख नियुक्त किया है| रवि सिन्हा 2 साल तक इस पद पर रहेंगे फिलहाल अभी तक कैबिनेट सचिवालय में प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर के पद पर स्थापित थे।
ये भी पढ़े :-Patna Ranchi Vande Bharat: पूरा हुआ दूसरा ट्रायल; उद्घाटन कार्यक्रम के लिए जगह,समय सब कुछ हुआ तय
मोदी सरकार ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी
बिहार के एक और बेटे को मोदी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी सौपी है। भोजपुर जिले के रहने वाले रवि सिन्हा की चर्चा आज भारत के हर कोने में हो रही है Raw का नया चीफ नियुक्त करने की मंजूरी मिल गई है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद वर्तमान में कार्यरत रॉ चीफ सामंत गोयल की जगह लेंगे गोयल का वर्तमान कार्यकाल आपको बता दें कि 30 जून को पूरा हो रहा है और उनके कार्यकाल खत्म होने से पहले मोदी सरकार ने 1988 बैच के अधिकारी रवि सिन्हा को नया रो का नया चीज बना दिया है।

रवि सिन्हा का प्रदर्शन जासूसी के क्षेत्र में काफी अच्छा है वह वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में निजी सुरक्षा अधिकारी और विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
Raw क्या होता है ?
खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (Raw) का पूरा नाम है इसकी स्थापना साल 1968 में 21 सितंबर को हुआ था। इस एजेंसी का मुख्य कार्य विदेशी खुफिया जानकारी निकालना है जैसे आतंकवाद से जुड़े खबर एवं तमाम विशेष जानकारी और भारतीय नीति निर्माताओं को सही तरीके से सलाह देना है।