बिहार: दुर्लभ पक्षियों के लिए शरगाह बन रहा VTR, दिखा दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, कैद हुई तस्वीर

बाघों व अन्य वन्य प्राणियों के लिए आदर्श माने जाने वाले VTR में अब दुर्लभ पक्षियों को भी देखा जा रहा है। वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व (VTR) में बाघों की गणना के लिए अक्सर ट्रैप कैमरे लगाये जाते है और इन्ही कैमरों में सिरिनियस प्रजाति के गिद्ध की तस्वीर देखि गयी है।
दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध दिखे जाने पर वीटीआर में खुशी का माहौल बन गया है । हाल में ही बाघों एवं अन्य वन्य प्राणियों की गणना के लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए थे जिसमे इस दुर्लभ पक्षी की तस्वीर नज़र आई है ।
देखा गया दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध
वीटीआर के क्षेत्र निदेशक एचके राय के अनुसार दुर्लभ प्रजाति के यह गिद्ध पहली बार यहाँ पर देखा गया है, काले रंग एवं गुलाबी चोंच वाले यह गिद्ध एसिया एवं यूरोप के पर्वतीय क्षेत्र में अधिकाधिक मात्रा मे पाए जाते है पाए जाते हैं। ये प्रवासी पक्षी की श्रेणी में आते है और इसी कारण भारत के उत्तरी भाग में जाड़े के मौसमअक्सर में देखे जाते है।
इन क्षेत्रों में अपने मूल निवास क्षेत्र से अधिक गर्मी होने के कारण इसे अपना निवास स्थान बनाती है। हालांकि पिछले वर्ष इस पक्षी को झारखंड के हजारीबाग के आस पास भी देखा गया है।
वीटीआर में पहले से भी हैं 150 गिद्ध
वीटीआर में पहले से ही 150 की संख्या में गिद्धों की मौजूद होने के प्रमाण मिले हैं। इस क्षेत्र को गिद्धों के अधिवास के लिए माकूल माने जाने के बाद वीटीआर प्रशासन इस पर काम करने की तैयारी में भी है। सूबे में पहली बार इसके संरक्षण एवं संवर्द्ध्न की दिशा में पहल की जा रही है।
इसके लिए वीटीआर प्रशासन सरकार को इस वर्ष भेजी गई वार्षिक कार्ययोजना में इसे शामिल किया है। इसके लिए 57 लाख की कार्ययेजना बनाई गई है, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद इस पर काम भी शुरू करेगा।
बनाया जाएगा गिद्धों का रेस्क्यू सेंटर
बता दे कि गिद्धों के सरंक्षण और उनकी दुर्लभ प्रजातियों को बचाने के लिए के लिए गोनौली वन प्रक्षेत्र के कंपार्टमेंट संख्या 22 में रेस्क्यू सेंटर बनाए जाने का प्रस्ताव है। इसमें गिद्धों की संख्या में बढ़ोत्तरी के लिए उपाय अख्तियार किए जाएंगे। ताकि इस क्षेत्र में सुरक्षित ढ़ंग से इस प्रजाति का अधिवास हो सके।
इसके लिए दूसरे राज्यों से पक्षी वैज्ञानिकों को लाकर उनकी सलाह ली जाएगी। आशा है कि पक्षियों की इस दुर्लभ प्रजाति को बचाने के लिए ककी जाने वाली सभी कोशिशें कामियाब होंगी ।