पटना: 45 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव रेप पीड़िता की मौत, बेटी ने लगाया था कर्मियों पर दुष्कर्म का आरोप

राजधानी पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल के अंदर भर्ती 45 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई, ज्ञात हो की मृत महिला की बेटी ने अस्पताल के कर्मियों पर सोमवार को अपने मां के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

पीड़िता की बेटी बुधवार की सुबह थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंची। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना की समयबद्ध जांच की पैरवी की है। आयोग ने एक बयान में कहा, महामारी के दौरान अस्पतालों में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर आयोग चिंतित है।

बेटी ने आरोप में कहा था कि जब वह ICU के भीतर अपने माँ से मिलने पहुंची तो उनकी मां के हाथ-पैर बंधे हुए थे, बेटी ने इस बारे में जब स्टाफ्स और डॉक्टर से बात की तो तो इस पर अजीब सा जवाब दिया गया। उनकी मानसिक स्थिति खराब बताई गई। जबकि ऐसा नहीं है। सवाल पूछने पर उसका जवाब भी मां दे रही है।

सोशल मीडिया के जरिए वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि आईसीयू में इलाज के दौरान एक मरीज के रिश्तेदार द्वारा बदसलूकी का आरोप लगाया गया है। आंतरिक जांच में पाए गए तथ्यों के आधार हम आरोपों का खंडन करते हैं। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।