Airport News Bihar : बिहार को बड़ा सौगात मिलेगा टूरिस्ट एयरपोर्ट

आपने अभी तक कई शानदार एयरपोर्ट देखा होगा, जिसमें बिहार की राजधानी पटना के अलावा गया और दरभंगा में अभी एयरपोर्ट बन चुके हैं। इन सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ देखी जा रही है। जिसे देखते हुए अब बिहार को एक और एयरपोर्ट का ही सौगात बहुत जल्द मिलने वाला है।
आपको बता दूं कि बिहार को दो और एयरपोर्ट का सौगात बहुत जल्द मिलेगा। जिसमें बिहार की राजधानी पटना में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का सौगात बहुत जल्द मिलने वाला है। इसके साथ-साथ बिहार के पूर्णिया में भी एक और शानदार एयरपोर्ट का सौगात मिलने वाला है।
जहां बिहटा और पूर्णिया में एक शानदार एयरपोर्ट का सौगात मिलेगा इसी के साथ-साथ बिहार को एक और शानदार एयरपोर्ट का सौगात बहुत जल्द मिलेगा। इस एयरपोर्ट को टूरिस्ट एयरपोर्ट के तौर पर जाना जाएगा चलिए खबर में आगे जानते हैं कि यह एयरपोर्ट कहां पर बनेगा और क्या होगा खास।
जानिए कहां बनेगा एयरपोर्ट
जैसा कि आप जानते होंगे कि बिहार का दो ऐसा जिला है जहां पर सबसे अत्यधिक टूरिस्ट आते हैं। जिसमें गया और राजगीर है, आपको पता होगा कि गया में एक शानदार एयरपोर्ट है, इसके साथ-साथ बहुत जल्द ही आपको राजगीर में भी एयरपोर्ट देखने के लिए मिलेगा।
मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान
आपको बता दूं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई बार इसकी जानकारी दे चुके हैं, कि धार्मिक समिति पर्यटक राजगीर आते हैं। ऐसे में यहां एयरपोर्ट होना जरूरी है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में सड़क का निर्माण इस तरह किया जा रहा है, कि पटना गया और आज की पहुंचना 1 घंटे में हो पाएगा।
दरसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले 4,174 करोड़ की लागत से कुछ परियोजना का उद्घाटन कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राजगीर में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के अलावा कई अन्य योजना का भी उद्घाटन कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राजगीर में एयरपोर्ट बनाने को लेकर यह बात अपनी रखी थी।
इसके साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी अपील की थी कि राजगीर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण केंद्र सरकार कारण हालांकि अभी तक इसको लेकर कुछ पुख्ता तौर पर आधिकारिक दृष्टि से कुछ सहमति नहीं बन पाई है।