Bihar Weather Update: आज भी कई जगहों पर होगी झमाझम बारिश, जानिए कैसा रहेगा आपके जिले का मौसम; देखें पूर्वानुमान

Bihar Weather Update: बिहार के लगभग सभी जिलों में पिछले कुछ दिनों में बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, आज भी राज्य के कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिनों प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित दक्षिण मध्य, दक्षिण-पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर वज्रपात व मेघ गर्जन की संभावना है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी: बिहार के बेहद करीब चलेगी एक और वन्दे भारत एक्सप्रेस; जानिए रूट,किराया और टाइम टेबल

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमानों के अनुसार, आज पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद और गोपालगंज में एक से दो स्थानों पर वर्षा की संभावना है।

इसके अलावा, सीतामढी, मधुबनी,मुजफ्फरपुर, दरभंगा, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में अधिकांश जगहों पर आज बारिश हो सकती है।

यहाँ सबसे अधिक बारिश

बता दे कि वर्तमान में बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता सामान्य बनी हुई है, पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी चम्पारण के लालबेगिया घाट में सबसे अधिक 42 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

राजधानी पटना में में 0.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लखनऊ, सतना, रायपुर होते हुए एक कम दबाव का क्षेत्र से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से होते ओडिशा व आंध्रप्रदेश तक प्रभावी है।

करीब 5 डिग्री गिरा था पारा

बताते चले कि बारिश के बाद बिहार में मौसम में लगातार परिवर्तन देखा जा रहा है, सोमवार को हुई बारिश से पटना में पारा करीब 5 डिग्री तक जा गिरा था, जिससे मौमस में ठंडक से साथ ही लोगों को उमस से राहत मिली थी।

पटना में अधिकतम तापमान में आई गिरावट के साथ ही राज्य के अन्य जिलों में भी कुछ इसी प्रकार मौसम बना रहा और इन जिलों में भी हल्की बारिश से मौसम शुष्क बना रहा।

ये भी पढ़ें: परंपरागत खेती छोड़ बिहार के इस किसान ने शुरू की सब्जी की खेती, हर महीने होती है बम्पर कमाई