Rain Alert: तपती गर्मी के बीच इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर

Rain alert in these states amid scorching heat

भीषण गर्मी के मार झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भारत के मौसम विज्ञानं विभाग ने लोगों को खुशखबरी दी है।

तपती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बताया है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होगी। इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। आईये जानते है किन राज्यों में बारिश के आसार है?

पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल

बात करे यदि पिछले 24 घंटे की तो उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में हीटवेव चली।

इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, सब हिमालीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश व बर्फबारी हुई।

वहीं, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, साउथ इंटीरियर कर्नाटक और केरल में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई है।

कई जगहों पर मौसम में पड़ेगा असर

मौसम विभाग ने कहा- ” है कि एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में मौजूद है।

जो मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में लगभग लंबे समय तक एक ट्रफ के साथ बना हुआ है। इसकी वजह से कई जगहों मौसम पर असर पड़ सकता है।

अगले सात दिनों तक हल्की बारिश व बर्फबारी

जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 5, 6, 10 और 11 अप्रैल को व उत्तराखंड में अगले सात दिनों तक हल्की बारिश व बर्फबारी होने वाली है। वहीं, राजस्थान में भी 5, 6, 10, 11 और 11 अप्रैल को हल्की से मध्यम बरसात होने वाली है।”

इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक तेज आंधी तूफान, बिजली कड़कना और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बरसात और आंधी तूफान की चेतावनी

वहीं, बिहार में भी सात और आठ अप्रैल व झारखंड में छह से नौ अप्रैल के बीच बारिश, आंधी तूफान आने की संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत में 9 अप्रैल तक यानी कि पांच दिनों तक भारी बरसात और आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा कई राज्यों में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी को लेकर हीटवेव की भी स्थिति रहेगी।

और पढ़ें: Heat Wave Alert: अप्रैल में ही तपती गर्मी! इन राज्यों में अगले 5 दिन तक लू का कहर

और पढ़े: Rahul Gandhi Portfolio: राहुल गाँधी करते है शेयर मार्केट से तगड़ी कमाई, इन कंपनियों में किया है करोड़ो का निवेश